GMCH STORIES

सोनार दुर्ग पर हुआ विशेष सफाई अभियान

( Read 1127 Times)

01 Aug 24
Share |
Print This Page

सोनार दुर्ग पर हुआ विशेष सफाई अभियान

जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के उद्देष्य से सभापति  हरिवल्लभ कल्ला एवं आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गतिविधियों की कड़ी में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ थीम पर स्वर्णनगरी के विष्व विख्यात सोनार दुर्ग पर आज विषेष सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।

इस श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत नगरपरिषद द्वारा दषहरा चौक से प्रारंभ करते हुए दुर्ग परकोटे की मोरियों, अखे प्रोल इत्यादि क्षेत्र में विषेष सफाई की गई। इसमें वार्ड पार्षद श्रीमती नेहा मनीष व्यास, सीमा राजेन्द्र गोपा व पूर्व पार्षद अरविन्द व्यास, विमल गोपा तथा स्वच्छता कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर महेष व्यास ने भी श्रमदान कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

इस श्रमदान कार्यक्रम के दौरान आयुक्त लजपालसिंह ने बताया कि जैसलमेर का विष्व विख्यात सोनार दुर्ग एक विष्व धरोहर है। इसलिये नगरपरिषद द्वारा इस प्रकार के सफाई अभियान समय-समय आयोजित किये जाते रहे है, परन्तु इसमें आमजन की भागीदारी भी नितांत आवष्यक है।

इस श्रमदान कार्यक्रम में अयूबअली, श्रीमती रेषुसिह, धर्मेन्द्र यादव, ऋषभ जायसवाल, कृष्णपालसिंह, सुषील कुमार यादव,  किषनसिंह, सुश्री कृष्णा सोनी, सुश्री दिलखुष जांगिड़, पीराराम, जगदीष, चूनाराम चौधरी, नरेषपालसिंह, भगवानदास,  प्रभुसिंह, पवन गोस्वामी,  भवानीसिंह, मनोज मारोठिया, सुलभ इन्टरनेषनल के मनोज कुमार एवं टीम, बालाजी केयर टेकर की आईसीसी टीम, नगरपरिषद के जमादार और सफाईकर्मी के साथ ही आमजन उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like