जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जिले में वर्तमान में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आमजन की बिजली, पानी और इत्यादि की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-250082 पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया है।
जिला कलक्टर श्री ंिसंह ने एक आदेश जारी कर इस नियंत्रण कक्ष के सफलतापूर्वक संचालन के लिये प्रभारी अधिकारी एवं ऑवर ऑल इन्चातर्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया को नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 9829977198 है। इसके के साथ ही अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष तीन पारी में संचालित रहेगा एवं नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का रजिस्टर संधारण किया जाकर उसमें प्रत्येक शिकायत का इन्द्राज किया जाएगा।
आदेश के अनुासार जिनमें दो-दो कार्मिक कार्यरत रहेगें। जिसमें प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। जिसके लिए अध्यापक लेवल। कल्याण सिंह की ड्यूटी लगाई गई है ,जिनके मोबाईल नम्बर 7821070101 तथा बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तेजदान को लगाया गया जिनके मोबाईल नम्बर 9904194297 है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाली द्वितीय पारी के लिए अध्यापक छगना राम को कंट्रोल रुम में नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 9929860558 एवं स्वरुपसिंह अध्यापक के मोबाईल नम्बर 9782020872 है।
आदेशानुसार नियंत्रण कक्ष में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजेः तक तृतीय पारी के लिए अध्यापक दुर्गादान को लगाया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 895597101 है एवं अध्यापक प्रताप सिंह के मोबाईल नम्बर 9950069516 है। नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित कर्मचारी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विभाग को दूरभाष पर सूचित करना सुनिश्चित करेगें।
जिला कलक्टर ने बताया कि बिजली और पानी की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधीक्षण अभियंता से सीधा उनके मोबाईल नम्बर पर भी संपर्क किया जा सकता है। आदेशानुसार पेयजल की समस्या के लिए नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित कार्मिक शिकायत मिलने पर जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग जैसलमेर में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-252321 और विद्युत संबंधी शिकायत के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जैसलमेर के दूरभाष नम्बर 02992-254841 पर सूचित करना सुनिश्चित करेगें।