GMCH STORIES

विशेष जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

( Read 1255 Times)

28 Jul 24
Share |
Print This Page

विशेष जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

जैसलमेर पंचायत समिति भणियाना एवं सांकडा मुख्यालय- पोकरण में डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में शुक्रवार कोे पंचायत समिति, भणियाना एवं सांकडा में डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे भणियाना एवं सांकडा के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रार्थियों ने भाग लिया।

महाप्रबन्धक श्रीमति संतोष कुमारी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वंचित वर्गों को लाभ देने के लिये राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई। इस योजनान्तर्गत ऋण सीमा व प्रावधान में उद्यम के प्रकार व अधिकतम ऋण सीमा में विर्निमाण क्षेत्र 10 करोड़, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ व व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ है। ऋण सुविधा व ब्याज अनुदान में नवीन/विस्तार/विविधीकरण/आधुनिकीकरण के लिए अधिकतम ऋण राषि व ब्याज अनुदान में 25 लाख रूपये तक 9 प्रतिषत, 25 लाख से 5 करोड़ रूपये तक 7 प्रतिषत तथा 5 करोड़ से 10 करोड़ रूपये तक 6 प्रतिषत है। मार्जिन मनी अनुदान के रूपमें परियोजना लागत का 25 प्रतिषत अथवा 25 लाख रूपये जो भी कम हो, ऋण वितरण के उपरांत तीन वर्ष तक उद्यम संचालित होने पर ऋणी के खाते में समायोजित होगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना में उद्यम के लिये आवेदन करने के लिये दस्तावेज में आधारकार्ड/जनआधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण-पत्र व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अनिवार्य है। शिविर के दौरान संभागियों को उद्योग विभाग की अन्य योजनाएः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेष प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में भाग लेने वाले प्रार्थियों को ऋण आवेेदन करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। इस केम्प में मुख्य अतिथि रणवीर सिंह प्रधान प्रतिनिधि भणियाना, भीमाराम समन्वयक डिक्की एवं उमेश कुमार सुधार, मुख्य शाखा प्रबन्धक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भणियाना, मुकेश मेघवाल जिला उद्योग अधिकारी, जैसलमेर द्वारा केम्प में भाग लेने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रार्थियों को बैंक एवं ऋण सम्बन्धी जानकारी देते हुए इस योजना में लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like