GMCH STORIES

अशोभनीय बर्ताव एवं आचार संहिता के उल्लघंन के लिए पुलिस आयुक्त जयपुर को शिकायत दर्ज

( Read 5536 Times)

11 May 19
Share |
Print This Page
अशोभनीय बर्ताव एवं आचार संहिता के उल्लघंन के लिए पुलिस आयुक्त जयपुर को शिकायत दर्ज
जयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जगरूप सिंह यादव ने बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा किए गये अभद्र व्यवहार, अमर्यादित आचरण एवं अशोभनीय बर्ताव एवं आचार संहिता के उल्लघंन के लिए पुलिस आयुक्त जयपुर को शिकायत दर्ज की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने बताया कि भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता द्वारा सूचितानुसार 09 मई 2019 को प्रातः 11 से 12 बजे तक कलक्ट्रेट सर्किल पर धरना एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम से ज्ञापन देने हेतु जिला कलक्टर चैम्बर में दोपहर 12ः22 बजे प्रविष्ट होकर श्री अशोक परनामी, श्री सुरेन्द्र पारीक, श्री नरपत सिंह राजवी, श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, श्री राजेन्द्र राठौर तथा अन्य कार्यकर्ता जिला कलक्टर कक्ष मे प्रविष्ट हुये तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जयपुर को ज्ञापन देने से पूर्व नारेबाजी की, अशोभनीय आचरण एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया तथा श्री राज्यवर्द्धन सिंह ने कक्ष में प्रेस कांफ्रेन्स की। 
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वे तत्समय जयपुर स्मार्ट सिटी की मिटिंग में गये हुये थे। उन्होंने सम्पूर्ण घटना की वीडियों पुलिस आयुक्त जयपुर को आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रेषित की है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like