पाकिस्तान के कार्यंवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा है कि अगले महीने स्वदेश लौटने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गिरफ्तार करने या न करने के बारे में फैसला कानून प्रवर्तन एजेंसियां करेंगी। बुधवार को समा टीवी पर एक साक्षात्कार के दौरान नवाज काकड़ ने यह टिप्पणी की। उनसे पूछा गया था कि शरीफ (73) के स्वदेश लौटने पर उनके खिलाफ कार्वाईं किये जाने के बारे में पूछा गया था। फरवरी 2020 में नवाज को भगोड़ा घोषित किया गया था। उसी साल जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को तोशाखाना वाहन मामले में भी भगोड़ा घोषित किया था।