GMCH STORIES

45वाँ नि:शुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर 15 से 19 सितम्बर तक

( Read 5347 Times)

09 Sep 25
Share |
Print This Page


उदयपुर आयुर्वेद विभाग एवं आरोग्य समिति, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाज़ार, उदयपुर के संयुक्त तात्वावधान में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य के निर्देशन में 45वाँ नि:शुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर 15 से 19 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगा। शिविर का समय प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
पंचकर्म एवं अग्निकर्म से स्वास्थ्य लाभ
शिविर के दौरान जोड़ों के दर्द, घुटनों की समस्या, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, कमर दर्द, मोटापा, पाचन तंत्र के रोग, त्वचा संबंधी विकार सहित अनेक जटिल बीमारियों के लिए पंचकर्म चिकित्सा दी जाएगी। पंचकर्म की प्रमुख विधियाँ जैसे वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य तथा रक्तमोक्षण का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रयोग किया जाएगा।
डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा केवल रोग निवारण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालकर प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में भी सहायक है। यह चिकित्सा शरीर, मन और आत्मा के संतुलन को बनाए रखने वाली एक संपूर्ण पद्धति है।

शिविर के अंतिम दिन 19 सितम्बर 2025 को डॉ. वीरेंद्र सिंह हाडा के निर्देशन में अग्निकर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें जोड़ दर्द, स्नायु विकार एवं अन्य असाध्य रोगों का उपचार अग्निकर्म पद्धति से किया जाएगा।

 पंजीकरण प्रक्रिया
शिविर हेतु पंजीकरण 14 सितम्बर 2025 तक औषधालय समय में किया जाएगा। पंजीकरण के बाद रोगियों को 15 से 19 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच उपचार उपलब्ध रहेगा। रोगी अपनी जाँच रिपोर्ट और पुरानी दवाइयों की पर्चियाँ साथ लेकर आएँ। सभी परामर्श और उपचार पूर्णतः नि:शुल्क रहेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like