GMCH STORIES

वर्ल्ड जेनेसिस डे पर तकनीकी कार्यशाला आयोजित

( Read 5878 Times)

08 Jul 25
Share |
Print This Page

वर्ल्ड जेनेसिस डे पर तकनीकी कार्यशाला आयोजित

उदयपुर। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ उदयपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव के संयुक्त तत्वावधान में तकनीकी कार्यशाला आयोजित हुई। नवनिया पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ दीपक कुमार शर्मा द्वारा पशुओं से मनुष्य में होने वाली विभिन्न बीमारियां जिसमें रेबीज लेप्टोपैरोंसिरोसिस ब्रुसेलोसिस स्क्रब टायफस आदि के बारे में तथा वन हेल्थ मिशन के संदर्भ में जानकारी दी। साथ ही प्रतिबंधात्मक उपाय एवं उपचार पर भी चर्चा की। ज़ागरो सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि अनिल, योगेश एवं अंश शर्मा के द्वारा पशु-पोषण एवं दूध उत्पादन में विटामिन एवं मिनरल की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। बोगन इनफर्टिलिटी के बारे में डॉक्टर भूपेंद्र भारद्वाज के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से फील्ड लेवल पशुपालकों के आर्थिक सुधार  के लिए बांझपन निवारण एवं चिकित्सा के माध्यम से पशु पालक को दूध उत्पादन में बढ़ोत्तरी तथा उसका पोषण, आर्थिक स्थिति में सुधार के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा, संयुक निदेशक पशुपालन डॉ शक्ति सिंह, डॉ सुरेश जैन राजसमन्द से डेयरी प्रबंधक डॉ देवीलाल, सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक डॉ शरद अरोड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र बडगांव के मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ प्रफुल्ल भटनागर, ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफीसर बड़गांव डॉ दत्तात्रेय चौधरी, मौली डॉ मनोज गोगुंदा, डॉ योगेश, डॉ किशोर कुमावत फ़लासिया डॉ विजय गुर्जर डॉ फारूक अमीन डॉ लहाने, डॉ प्रवीण, डॉ निर्मल के साथ 50 से ज्यादा पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ अनुपमा दीक्षित ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like