GMCH STORIES

’प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’

( Read 2732 Times)

11 Sep 25
Share |
Print This Page
’प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उदयपुर में 17 सितम्बर को केंद्र सरकार के सहयोग से रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से इस दिन दुनिया के 75 देशों में 7500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। उदयपुर में सुखेर स्थित महाप्रज्ञ विहार में गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर के अध्यक्ष अशोक चोरडिया ने बताया कि संयोग से 17 सितम्बर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का 61वां स्थापना दिवस भी है और इसे मानवता-महायज्ञ-महारक्तदान के संकल्प के साथ यादगार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान होगा। रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से 9 सितम्बर से भारतीय रेलवे के टिकटों पर भी रक्तदान का संदेश दिया जा रहा है।  
’101 महिलाएं करेंगी रक्तदान-’
उदयपुर प्रभारी नीरज सामर ने बताया कि उदयपुर शहर में 16 स्थानों पर शिविर लगेंगे।  रक्तदान के पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से पंजीकरण के पश्चात रक्तदान कर सकते हैं। शिविर में ऑन स्पॉट भी पंजीकरण करवा सकते हैं। रक्तदाताओं को भारत सरकार की ओर से निर्धारित एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान को लेकर महिलाओं में भी उत्साह का माहौल है। महिलाएं भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी। हमारा लक्ष्य है कि उदयपुर शहर से कम से कम 101 महिलाएं ब्लड डोनेट करे। महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए महिलाओं की टीमें बनाई गए हैं। अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद, जैन सोशल ग्रुप, ओसवाल सभा सहित अन्य सामाजिक संगठनों की इसमें अहम भूमिका रहेगी। इस मौके पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर मंत्री विनित फुलफगर, नॉर्थ जोन कोर्डिनेटर संदीप हिंगड़, मेवाड़ कोच अभिषेक पोखरना, अभातेयुप सदस्य अजित छाजेड़, मेवाड़ संयोजक भूपेश खमेसरा, समाजसेवी देवीलाल सालवी और तुषार मेहता भी उपस्थित रहे।  

’यहां लगेंगे शिविर-’
पदाधिकारियों ने बताया कि  17 सितम्बर को सुबह 9 से 3 बजे तक महाप्रज्ञ विहार भुवाणा, उदयपुर मार्बल भवन कार्यालय, राजस्थान विद्या पीठ, डबोक, विद्या निकेतन सेक्टर-4, एमएलएसयू गेस्ट हाउस, अणुव्रत चौक नाईयों की तलाई, आराधना भवन मालदास स्ट्रीट, महावीर स्वाध्याय भवन सुंदरवास, सीए भवन सेक्टर-14, प्रताप गौरव केंद्र, जीबीएच बेड़वास, आर्कगेट मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया, पायरोटेक कलड़वास, फ्यूजन आईटी पार्क मादड़ी, फतह सागर फिश एक्वेरियम के पास, महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति अम्बामाता, सोनी हाईट्स बस स्टेण्ड के पास थामला, पावन धाम फतहनगर, ऋषिराय धाम रावलिया, सामुदायिक चिकित्सालय ऋषभदेव, महात्मा गांधी ब्लड बैंक बांसवाड़ा, बीजेपी कार्यालय डूंगरपुर, तपोवन ब्रह्माकुमारी आबू रोड, राजकीय चिकित्सालय सिरोही सहित देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा।

’इन संस्थाओं का सहयोग-’
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति, लघु उद्योग भारती, लिटोमेटिक टेक प्रा. लि., हिम्मतसिंह पंवार मित्र मण्डल, करणी माता मंदिर ट्रस्ट, इलेक्ट्रीक एसोसिएशन, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन, महाशिवाय युवा संगठन, दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बीजेएस यूथ विंग, उदयपुर हॉलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन, मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ, नाई जैन मि. मण्डल, उदयपुर।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like