राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद  की उप समिति की राजस्थान विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

( Read 1036 Times)

08 Aug 25
Share |
Print This Page
राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद  की उप समिति की राजस्थान विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

गोपेंद्र नाथ भट्ट 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद ने देश में सिन्धी भाषा सिखाने के लिए चलाए जा रहें सिन्धी लेंग्वेज लर्निंग कोर्सेस के लिए दी जा रही 3.71 करोड़ राशि को बढ़ा कर 5.80 करोड़ करने का निर्णय लिया है । सिन्धी लेंग्वेज लर्निंग कोर्सेस के लिए  बढ़ाई गई यह राशि भारत सरकार से परिषद को मिलने वाली 12 करोड़ की सहायता राशि में से प्रदान की जायेगी ।

यह निर्णय राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद  की उप समिति की बुधवार को नई दिल्ली में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में लिया गया। देवनानी इस उप समिति के अध्यक्ष है ।बैठक में अन्य कई  महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए । बैठक में बताया गया कि सिन्धी भाषा सिन्धी भाषा से जुड़ी 25 संस्थाओं को  कक्षाएं चलाने स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। साथ ही बीए और एमए करने वाले विद्यार्थियों को विशेष प्रौत्साहन राशि भी दी जाएगी।

बैठक में बताया गया कि सिन्धी शोध पीठ के लिए अब तक  कॉर्परस फण्ड के ब्याज से मिलने वाली राशि इन संस्थाओं के लिए खर्च की जाती थी लेकिन अब केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए प्रतिवर्ष 9 लाख रु की राशि  उपलब्ध कराई जायेगी ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन स्थानों पर सिन्धी समाज के अधिक लोग रहतें है और जहाँ सिन्धी पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या भी अधिक हों उन क्षेत्रों में अधिक सिन्धी लर्निंग कोर्स संचालित किए जाने चाहिए । साथ ही  इन पाढ्यक्रमों को रोजगार से जोड़ने पर भी बल दिया गया। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि इन कौर्स को अक्टूबर से दिसंबर के साथ साथ गर्मियों की छुट्टियों में भी संचालित कराया जाय जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश में सिन्धी भाषा सीखने वाले बालक बालिकाओं की संख्या और अधिक बढ़ सकेगी। साथ ही ऑन लाइन कंप्यूटर्स कौर्स पर विशेष फोकस रखने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद की बैठकों के मिनिट्स अब एक टाईम बाउण्ड तरीके से अनुमोदित किए जाए ताकि सिन्धी भाषा के विकास के कार्य को निर्बाध गति से आगे बढ़ाने में सहयोग मिल सकेगा ।साथ ही सिन्धी लेंग्वेज लर्निंग कोर्सेस से संबंधित विज्ञापनों को  अंग्रेजी के स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में हिन्दी में देने का फैसला भी लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिन्धी भाषा और साहित्य के प्रसार के साथ ही विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों की ऑन लाइन एप्लीकेशन आमंत्रित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए । साथ  ही सिन्धी भाषा विकास से जुड़ी संस्थाओं का गहन अध्ययन भी किया जाना चाहिए ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like