GMCH STORIES

सोजतिया ग्रुप ने वंचितों के साथ मनाई दीपावली की खुशियाँ

( Read 7794 Times)

27 Oct 24
Share |
Print This Page

सोजतिया ग्रुप ने वंचितों के साथ मनाई दीपावली की खुशियाँ

उदयपुर: दीपावली का पर्व हर व्यक्ति अपने तरीके से मनाता है, ताकि इस त्योहार की खुशियाँ दूसरों के साथ भी साझा की जा सकें। सोजतिया ज्वैलर्स ने इस बार अपनी खुशियों को उन लोगों के साथ बांटा, जो वर्षों से इस प्रकार के त्योहारों से वंचित थे। सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने शहर के कई क्षेत्रों में वंचित लोगों को स्वयं जाकर आमंत्रित किया और उन्हें अपने शोरूम में दीपावली के जश्न का हिस्सा बनने के लिए बुलाया।

400 से अधिक लोगों की उपस्थिति

शोरूम में सुबह 7 बजे 400 से अधिक लोग पहुंचे, जो सजावट और स्वागत को देखकर चकित रह गए। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल उन्हें उपहार देना था, बल्कि समाज के इस वर्ग को सम्मानपूर्वक त्योहार मनाने का अवसर प्रदान करना भी था। सोजतिया ज्वैलर्स के संस्थापक प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने कहा, "वंचित वर्ग को भी दीपावली का त्योहार मनाने का पूरा अधिकार है। इसलिए, इस साल हमने उन्हें खुशियाँ बाँटने का यह बीड़ा उठाया।"


सामग्री और उपहारों का वितरण

डॉ. महेंद्र सोजतिया और परिवार के सदस्यों ने नए वस्त्र, कंबल, मिठाई और खाने के पैकेट वितरित किए। यह आयोजन उन लोगों के लिए अनोखा अनुभव था, जिन्होंने बताया कि उन्होंने आज से पहले ऐसी दीपावली नहीं देखी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वंचित वर्ग को न केवल खुशियाँ प्रदान करना था, बल्कि उन्हें समाज में एकजुटता का एहसास दिलाना भी था।

दीपावली की खुशियाँ सबके लिए

डॉ. सोजतिया ने बताया कि पुरुषों के लिए पैंट-शर्ट और महिलाओं के लिए साड़ियाँ दी गईं। इस आयोजन में हाथीपोल और पहाड़ा क्षेत्रों से श्रमिक भी शामिल हुए। सोजतिया ग्रुप हर साल दीपावली से पहले वंचितों के घरों में खुशियाँ लाने का प्रयास करता है। इस मौके पर राउंड टेबल इंडिया उदयपुर के चेयरमैन डॉ. ध्रुव सोजतिया, प्रतीक नाहर, अक्षय बापना, डॉ. मुकेश श्रीमाली, अजय साबला और दीपा साबला भी मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like