GMCH STORIES

संयुक्त निदेशक श्री महेशचन्द्र शर्मा को सेवानिवृत्ति

( Read 3920 Times)

01 Dec 23
Share |
Print This Page
 संयुक्त निदेशक श्री महेशचन्द्र शर्मा को सेवानिवृत्ति

जयपुर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक श्री महेशचन्द्र शर्मा को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूरी होने पर गुरूवार को भावभीनी विदाई दी गई। विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने श्री महेशचन्द्र शर्मा को साफा व माला पहनाकर और मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया। निदेशक श्री शर्मा ने श्री महेशचन्द्र शर्मा को अनुशासित और कार्यकुशल अधिकारी बताते हुए कहा कि वे राजकीय सेवा काल में सदैव मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के रहे।<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/488518A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />

समारोह को विभाग के वित्तीय सलाहकार सुभाष दानो दिया एवं अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना ने भी संबोधित करते हुए श्री शर्मा के कार्यों एवं व्यवहार की प्रशंसा की l इस मौके पर महेश चंद्र शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया l इस मौके पर श्री गजाधर भारत में काव्य पाठ के माध्यम से श्री महेश शर्मा के कार्यों एवं कार्यकाल की जानकारी दी ,जबकि यंग इंटरनल सागर प्रजापति ने श्री शर्मा को स्केच पेंटिंग भेंट की

इस अवसर पर विभाग के वि​त्तीय सलाहकार श्री सुभाष दानोदिया, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना उपनिदेशक नर्मदा इंदौरिया सूचना एवं जनसम्पर्क कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री गोपाल स्वरूप पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिल सोनी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय की श्री महेश चंद्र शर्मा गत 40 वर्षों से राजकीय सेवा में है जनसंपर्क विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं lअपने कार्यकाल के दौरान श्री शर्मा को उदयपुर राजसमंद सिरोही और डिस्कॉम अजमेर में  सम्मानित भी किया गया थाl


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like