GMCH STORIES

अंग्रेजी अखबार रॉयल हरबिंगर के संपादक  वीरेंद्र श्रीवास्तव को जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं शुभचिंतक

( Read 3713 Times)

21 Mar 23
Share |
Print This Page

के.डी.अब्बासी

अंग्रेजी अखबार रॉयल हरबिंगर के संपादक  वीरेंद्र श्रीवास्तव को जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं शुभचिंतक

कोटा ।आर्थिक विषम स्थितियों में भी पत्रकारिता को जिंदा रख कर अपने राष्ट्रीय समाचार पोर्टल एवं अंग्रेजी के पाक्षिक रॉयल हरबिंगर के माध्यम से समाज की आवाज़ को उठा रहे हैं उदयपुर के जाबाज़ वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र श्रीवास्तव। हमेशा हँसमुंख,मिलनसार, यारों के यार श्रीवास्तव का अपना अलग ही व्यक्तित्व है। इनके इन्हीं गुणों की वजह से जिलों से इनके मित्र बिना किसी प्रतिफल के इन्हें न्यूज़ और प्रकाशन सामग्री भेज कर सहयोग करते हैं और पोर्टल व पत्र को शसक्त बनाते हैं। श्रीवास्तव एक कुशल सम्पादक की भूमिका में रह कर अपने साथियों से प्राप्त समाचारों और सामग्री का बेहतरीन उपयोग कर साथियों को पूरा सम्मान देते हैं। परिस्थिति कैसी भी रही कभी साथियों पर विज्ञापन का दबाव नहीं बनाया।
आज की अर्थप्रधान पत्रकारिता में अपना अलग ही स्थान रखने वाले श्रीवास्तव जी को इनके जन्मदिन पर बड़ी संख्या में  शुभचिंतकों ने अपनी शुभकामनाएं दे कर सुदीर्घ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उदयपुर में दो वर्ष सेवारत रहें कोटा के डॉ.प्रभात कुमार सिंघल इनकी कार्यशैली, सहज-सरल व्यक्तित्व से प्रभावित हैं कि आज तक निरन्तर  जीवंत सम्पर्क में हैं और इनके मुरीद हैं।बधाई देने वालो में अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष,पर्व संयुक्त निदेशक सूचना  एव जनसंपर्क विभाग, वरिष्ठ पत्रकार लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल, स्वतंत्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक  संपादक कादर खान, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन  के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास,  वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, कोटा ब्यरो की सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला,दैनिक पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ योगेश जोशी, न्यूज़ 18 के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा संस्करण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गौड,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, देनिक निरीक्षक समाचार पत्र के युवा पत्रकार जितेंद्र शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गुप्ता,वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार नरेश विजयवर्गीय,वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक राष्ट्रदूत  के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा,   वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन, सुनील माथुर, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार बिर्जेश विजय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश महेश्वरी, वर्गीय,दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा,  दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक , एन डी टीवी के ब्यरो चीफ शाकिर अली, वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी,  पत्रकार यतीश व्यास, न्यूज टुडे राज के ब्रिज गोपाल कौशिक,कोटा की अदालत समाचार पत्र के संपादक   मुजीब उर रहमान  सहित सभी  सेकड़ो कलमकार थे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like