GMCH STORIES

सांसद दीया कुमारी की सड़क परिवहन और रेल मंत्री से मुलाकात

( Read 15066 Times)

04 Aug 21
Share |
Print This Page
सांसद दीया कुमारी की सड़क परिवहन और रेल मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली (गोपेंद्र भट्ट)  । राजसमन्द की सांसद दीयाकुमारी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनका राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित  जेके सर्कल उंडरपास एवं ब्यावर-गोमती फोरलेन का कार्य शुरू करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।

*मेड़ता से जोधपुर तक मेगा हाईवे की 
माँग*
मुलाकात के दौरान दीयाकुमारी ने भटेवर से चारभुजा तथा गोमती से उदयपुर के बीच स्थित चिन्हित ब्लैक स्पॉट रिमूवल के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने का अनुरोध किया और कहा कि  कि केंद्र सरकार ने सफलता के उच्चतर शिखर छुए हैं और यही कारण है कि सड़क निर्माण के सम्बन्ध में आम जनता अब राहत महसूस करती है। सांसद ने पुष्कर से लांबिया होते हुए मेड़ता से जोधपुर तक मेगा हाईवे की स्वीकृति प्रदान, बर से जोधपुर हाइवे पर गनेरिया, निमाज, जैतारण एवं विभिन स्थानो पर सड़क एवं सुरक्षा कार्य करवाए जाने हेतु भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने गंभीरतापूर्वक सभी कार्यों पर मनन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सम्बंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

*लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला की पहल पर रेल मंत्री से की मुलाकात*

*मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन, बर-बिलाड़ा पुष्कर मेड़ता तथा नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक नई लाइन का कार्य जल्द शुरू हो*

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की पहल  पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने राजस्थान के सभी सांसदों के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने संसदीय क्षेत्र राजसमन्द से जुड़ी सभी समस्याओं को एक बार फिर से रेल मंत्री के सामने रखते हुए मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन, बर-बिलाड़ा पुष्कर मेड़ता तथा नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक नई लाइन का कार्य जल्द शुरू करवाने हेतु आग्रह किया। ग्राम पंचायत चांदा रोड विधानसभा डेगाना में एलसी संख्या 72 पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण करवाए जाने, रेण स्टेशन पर सुविधाएं विकसित करने तथा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न अंडर पास पर पानी भराव की समस्या को दूर करने सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like