GMCH STORIES

मतदान के प्रति उत्साह,80.60 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

( Read 16076 Times)

29 Jan 21
Share |
Print This Page
मतदान के प्रति उत्साह,80.60 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

कोटा | नगर निकाय आम चुनाव के तहत बूंदी नगर परिषद एवं नगर पालिका नैनवां,  केशवरायपाटन, कापरेन, इन्द्रगढ व लाखेरी में गुरुवार को हुए चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया।  बूंदी नगर परिषद में 60 वार्डों के  लिए 132 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ  बजे मतदान मतदान शुरू हुआ।सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। महिला पुरुष  व महिला मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे वहां पर कतारों में लगकर मतदान किया। नगर निकाय आम चुनाव, 2021 में मतदान को लेकर युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी उत्साह दिखाई दिया। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी सभी पोलिंग बूथों पर नजर बनाए रहे। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बूंदी नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान भी निरंतर मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यवस्थाआंे का जायजा लेते रहे।  पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। नगर परिषद क्षेत्र में अनुप्रेरणा सिंह कुंतल तथा जिले के अन्य निकाय क्षेत्रों में राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी बनाए रखाी। नगर निकाय आम चुनाव,2021 के तहत गुरूवार को नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में हुए निर्वाचन में 80.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें बूंदी नगर परिषद में 76.10 प्रतिशत, लाखेरी में 81.50 प्रतिशत, केशवरायपाटन में 84.78 प्रतिशत, नैनवां में 86.32 प्रतिशत, काप्रेन में 88.16 प्रतिशत एवं इन्द्रगढ नगर पालिका में 90.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। नगर निकाय आम चुनाव में 1 लाख 49 हजार 964 मतदाताओं में से 1 लाख 20 हजार 873 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  

ऐसे बढा मतदान का प्रतिशत
नगर निकाय आम चुनाव में सुबह 10 बजे तक नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में 19.74 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 51.09 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 80.74 प्रतिशत एवं शाम 5 बजे तक 79.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। इनमें नगर परिषद बूंदी में सुबह 10 बजे तक 19.35 प्रतिशत, नगर पालिका लाखेरी में 15.13 प्रतिशत, केशवरायपाटन में 22.30 प्रतिशत, नैनवां में 20.33 प्रतिशत, कापरेन में 23.76 प्रतिशत, इन्द्रगढ़ में 21.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी तरह दोपहर 1 बजे तक नगर परिषद बूंदी में 48.21 प्रतिशत, लाखेरी में 56.69 प्रतिशत, केशवरायपाटन में 56.69 प्रतिशत, नैनवां में 55.07 प्रतिशत, कापरेन में 60.98 प्रतिशत एवं इन्द्रगढ में 59.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अपरान्ह तीन बजे तक नगर परिषद बूंदी में 64.47 प्रतिशत, लाखेरी में 66.92 प्रतिशत, केशवरायपाटन में 74.30 प्रतिशत, नैनवां में 73.88 प्रतिशत, काप्रेन में 79.59 प्रतिशत, इन्द्रगढ में 80.74 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक बूंदी नगर परिषद में 75.20 प्रतिशत, लाखेरी में 79.55 प्रतिशत, केशवरायपाटन में 84.21 प्रतिशत, नैनवां में 85.70 प्रतिशत, काप्रेन में 87.72 प्रतिशत एवं इन्द्रगढ नगर पालिका में 90.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like