GMCH STORIES

राजस्थान के लौह पुरुष और वागड़ के भगीरथ -हरिदेव जोशी

( Read 35097 Times)

17 Dec 20
Share |
Print This Page
राजस्थान के लौह पुरुष और वागड़ के भगीरथ -हरिदेव जोशी

दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल वागड़ अंचल में बांसवाड़ा ज़िले के एक छोटे से गाँव खांदू में एकसाधारण ब्राह्मण परिवार श्री पन्नालाल जोशी (ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान) और श्रीमती कमला जोशी के घरजन्मे एवं राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री एवं असम मेघालय और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हरिदेवजोशी, देश और प्रदेश के उन गिने चुने राजनेताओं में से एक थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में एक भी चुनाव नहींहारा। उन्होंने बचपन से ही स्वतंत्रतता सेनानी के रूप में आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया औरदेश की आजादी के बाद 1952 में हुए पहले आम चुनाव से लेकर 1995 में अपने देहांत तक राजस्थानविधानसभा के लिए लगातार दस चुनावों में विधायक के रूप में निर्वाचित हुए और एक ऐसा असाधारण रिकॉर्डबनाया जिसे आगे तोड़ पाना असंभव होगा वे राजस्थान के लौह पुरुष और दक्षिणी राजस्थान के आदिवासीबाहुल्य वागड़ अंचल में माही गंगा का पानी लाने वाले 'भगीरथ' एवं 'वागड़ के बाबूजी' के नाम से विख्यात हुए

17 दिसंबर 1921 को जन्मे श्री हरिदेव जोशी अपने गृह जिले बाँसवाड़ा में स्थित त्रिपुरा सुन्दरी माता के अनन्यभक्त थे। उनका जन्म बेशक बाँसवाड़ा में हुआ लेकिन वास्तव में उनकी कर्म स्थली डूंगरपुर जिला रहा। अपनेजीवन के आरम्भिक काल में जोशीले जोशी जी ने डूंगरपुर में स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रह कर ब्रिटिशहकूमत और राजशाही की चूलें हिला दी थी

डूंगरपुर में उनकी निरन्तर सक्रियता के कारण उन्हें आज़ादी के बाद हुए पहले चुनाव में कांग्रेस ने डूंगरपुर सेटिकट दिया और उन्होंने यहाँ से ही अपने राजनैतिक जीवन की अविजित पारी और अभूतपूर्व यात्रा शुरू की।उनका विवाह भी डूंगरपुर के ब्राह्मण कुल में सुभद्रा जी से हुआ। वह ऐसा वक्त था जब अपने आपकोउच्चकुलीन कहलाने वाले ब्राह्मण उन्हें अपने घर की बेटी देने में भी कतराते थे लेकिन बाद में परिस्थितियाँबदलीं और जोशी जी सभी ब्राह्मणों के शिरोमणी बन उभरें।

श्री हरिदेव जोशी और श्रीमती सुभद्रा जोशी के दो पुत्र श्री दिनेश जोशी और श्री सुरेश जोशी तथा एक पुत्रीउषा जोशी हुई। उनकी सबसे बड़ी पोती श्री दिनेश जोशी और श्री मती जयन्ती जोशी की ज्येष्ठ पुत्री प्रीतिकेरल के मुख्य सचिव डॉ विश्वास मेहता की धर्म पत्नी हैं। वहीं उनके छोटे पुत्र श्री सुरेश जोशी की पत्नीश्रीमती वीर बाला जोशी राजस्थान लेखा सेवा के सर्वोच पद से सेवानिवृत हुई है। परिवार के अन्य सदस्य भीप्रतिष्ठित हैं।

श्री हरिदेव जोशी एक कुशल संगठनकर्ता, प्रखर प्रशासक, ओजस्वी वक्ता, संवेदनशील नेता और आध्यात्मिकजननायक थे बचपन में हुई एक दुर्घटना में अपना बायां हाथ खो जाने के बावजूद उनमें इतना अधिकआत्म विश्वास था कि एक हाथ से ही तेज स्पीड में केवल गाड़ी चला लेते थे वरन कपडे पहनने सहित अपनीधोती भी मजबूती से बाँध लेते थे। साथ ही बिना किसी के सहयोग से अपनी दैनिक दिनचर्या के सारे कामस्वयं ही किया करते थे। चमकता हुआ सफ़ेद धोती कुर्ता, काले रंग के धागे से लटकी रहने वाली जेब घडी औरसर पर सफ़ेद टोपी उनकी विशेष पहचान थी

अटूट कीर्तिमान

राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हरिदेव जोशी लगातार दस विधानसभा चुनाव जीतने वाले राजस्थान केएकमात्र विधायक रहे। उन्होंने पहला चुनाव डूंगरपुर सामान्य सीट से 1952 में जीता। तब देश में कुछ सीटों परदो विधायक चुने जाते थे डूंगरपुर भी उनमें से एक थी। लेकिन इसके बाद यह व्यवस्था समाप्त हो गई औरडूंगरपुर में उनसे वरिष्ठ नेता वागड़ गाँधी भोगीलाल पंड्या के होने के कारण जोशी जी को अगले चुनाव के लिएअपने गृह ज़िले बांसवाड़ा की ओर रुख करना पड़ा। वे 1957 और 1962 में बांसवाड़ा ज़िले की घाटोल सीटसे चुनाव लड़े और जीत हासिल की। इसके बाद 1967 से लेकर 1993 तक वे बांसवाड़ा नगर सीट से लगातारसात बार विधायक चुने गए। राजनीति में राजनीतिक दलों और नेताओं की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा जनता काविश्वास जीतने की होती है। वर्तमान दौर में इस परीक्षा में अधिकांश राजनीतिज्ञ असफल हो रहे है, लेकिनआदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में श्री हरिदेव जोशी सहित कतिपय राजनेता ऐसे हुए, जिन्होंने जनता का ऐसाविश्वास जीता किहारउनसे कोसों दूर रही। इन राजनेताओं में श्री हरिदेव जोशी सबसे आगे रहे बांसवाड़ाजिले में मामा श्री बालेश्वरदयाल की समाजवादी पार्टी का गढ़ रही कुशलगढ़ सीट पर सर्वाधिक छह बारचुनाव जीते श्री फतेहसिंह, श्री जोशी जी के एक ही सीट से चुनाव जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने केनजदीक थे, लेकिन 2013 के चुनाव में वे हार गए इसके कारण वे लगातार छठी बार चुनाव नहीं जीत पाए इससे पूर्व श्री फतेहसिंह ने 1990 से लेकर 2008 तक हुए पांच विधानसभा चुनाव जनता दल के प्रत्याशी केरूप में लगातार जीते थे और 1980 में लोकदल के टिकट पर भी विधायक बने थे जोशी जी के इस प्रकारअविजित रहने का सबसे मुख्य कारण जोशी जी का अपने चुनाव क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा जीवंत संपर्कहोना रहा फिर एक जमाने में देश के सबसे पिछड़े माने जाने वाले आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा- डूंगरपुर मेंजनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने विकास की ऐसी गंगा बहाई कि देखने वाले दंग रह गए श्री हरिदेव जोशी जीके मन में बचपन से ही अपने वागड़ अंचल के अत्यंत पिछड़े होने और कुछ अन्य बातें कांटे की तरह चुभा करतीथी तभी से उन्होंने मन ही मन संकल्प लिया कि वे अपने इलाके की सूरत और सीरत बदल कर रहेंगे, क्योंकि मानसून में बांसवाड़ा में बहने वाली माही नदी भारी तबाही मचाया करती थी और राजस्थान के चेरापूंजीके नाम से विख्यात पूरा जिला वर्षा के मौसम में देश दुनिया से पूरी तरह कट कर टापू बन कर रह जाता था गुजरात और मध्यप्रदेश से जुड़े इस अंचल में तो आवागम के साधन थे , सड़कें थीं , अस्पताल थे, स्कूल- कॉलेज यहाँ के बाशिंदों के सामने रोजगार और दूषित पानी के कारण नारू जैसे रोगों जैसी कईविकट समस्याएं हमेशा मुँह खोले रहती थी। रोजगार के लिए अन्यत्र पलायन करना पड़ता था। काली उपजाऊमिट्टी से भरपूर खेतों में पानी की कमी के कारण अक्सर लोगों को सूखे और अकाल का सामना करना पड़ताथा आखिर श्री हरिदेव जोशी के दृढ संकल्प की वजह से ही बांसवाड़ा और वागड़ अंचल की तकदीर बदलीऔर अंचल में विकास के नए युग का सूत्रपात हुआ।

वागड़ के भगीरथ

श्री हरिदेव जोशी को वागड़ के भगीरथ कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी जोशीजी के अथक प्रयासों से मानसून में तूफ़ान लाने वाली माही नदी पर एक बड़ा बाँध बांधने के लिए 1971 में राजस्थान ,मध्य प्रदेश औरगुजरात के बीच एक अंतर राज्यीय बहु उद्देशीय माही बजाज सागर जल और विधुत परियोजना समझौताहुआ। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत बांसवाड़ा के निकट माही नदी पर केवल विशाल बाँध बनावरन दो जल विधुत परियोजनाएं भी शुरू हुईं इसकी वजह से आज बांसवाड़ा ज़िले के 1 .50 लाख हेक्टर सेभी अधिक क्षेत्र में प्यासी भूमि को नहरों से पानी मिल रहा है वहीं सम्पूर्ण वागड़ अंचल निर्बाध बिजली केप्रवाह से भी रोशन हो रहा है माही गंगा का पानी 'भीखा भाई नहर परियोजना' के द्वारा डूंगरपुर जिले के कुछक्षेत्रों में भी जा रहा है। सूखे खेतों में पानी जाने से यहाँ के किसानों के खेत अब सोना उगल रहे हैं और प्रायः अकाल पीड़ित रहने वाले इस अंचल में अब किसान एक साल में तीन- तीन फसलें ले रहे हैं हर वर्ष कैशक्रॉप्स लेने के कारण इनकी हैसियत में भी रात और दिन जैसा बदलाव देखा जा सकता हैं श्री हरिदेवजोशी के सतत प्रयासों से ही आज क्षेत्र की माही, सोम,जाखम तथा अन्य नदियों पर बड़े- बड़े पुल ,नेशनलऔर स्टेट हाई- वे ,अन्तर जिला सड़कें , कई कपड़ा और अन्य मीलें,हर क्षेत्र में स्कूल ,कॉलेज ,प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र,हवाई पट्टियां सहित अन्य लगभग सभी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ हैं। उनकीसबसे बड़ी कामयाबी माही बजाज सागर परियोजना के अलावा यूनीसेफ के सहयोग से अंचल में लागू की गई"नारू उन्मूलन योजना " को कहा जा सकता हैं इसके अंतर्गत गांव- गांव में लगाए गए हेण्डपम्पों और खुलीबावड़ियों के प्रबंधन के फलस्वरूप सम्पूर्ण वागड़ अंचल 'नारू रोग' से पूरी तरह मुक्त हो गया वरना नारू(गिनीवोर्म) की वजह से अंचल के लोगों को भारी पीड़ा से गुजरना पड़ता था। लोग शरीर के किसी भी हिस्से से निकलने वाले सफ़ेद धागे की तरह के इस कीड़े से असह्य पीड़ा भोगने को मजबूर थे। क्षेत्र के बड़ेआदिवासी नेता और एस टी एस सी आयोग के अध्यक्ष और सांसद रहे भीखा भाई भील भी इस रोग से बचनहीं सके थे इस योजना की सफलता को देखते हुए बाद में इसे पश्चिम राजस्थान में भी लागू किया गया जिसकी वजह से आज सम्पूर्ण राजस्थान भी 'नारू- मुक्त' हो गया हैं

जनता लहर में हुई अग्नि परीक्षा

देश में 1977 की देशव्यापी कांग्रेस विरोधी लहर में हुए चुनावों में श्री हरिदेव जोशी की असली अग्नि परीक्षाहुई वयोवृद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता बताते हैं कि बांसवाड़ा में कई कार्यकर्ताओं ने उस वक्त उन्हें चुनाव नहीं लडऩेकी सलाह दी थी। तब श्री जोशी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में चुनाव नहीं लडऩे से पार्टी कार्यकर्ताओं मेंभारी निराशा होगी,इसलिए मैं चुनाव लडूंगा भले ही हार जाऊ लेकिन मुझे अपने मतदाताओं के साथ अपनेसंबंधों पर पूरा भरोसा है। पूरे चुनाव में श्री हरिदेव जोशी रात दिन गांव-गांव पैदल घूमकर जन संपर्क करते रहेऔर कार्यकर्ताओं में जोश भी भरते रहें सुबह शाम होते-होते उनके पैर सूज जाया करते थे। उनकी अपारलोकप्रियता का आलम यह था कि गांव-गांव, गली-गली में श्री जोशी को पैदल देखकर महिलाएं उनकीबलाइयां लेती थीं और जोशी जी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को उनके नाम से पुकारे जाने से उनमें दुगना उत्साह भर जाता था अंतत: वे विजयी रहे और ऐसे वक्त में सही अर्थों में एक 'जन नायक' के रूप में उभरें, जबकिदेश में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांघी सहित बड़े बड़े बरगद जनता लहर के तूफ़ान में धराशायी होगए थे

तेरह वर्ष लगातार संगठन में काम करने के बाद बनें मंत्री

आजादी के आंदोलन के दौरान अपने पड़ोसी डूंगरपुर ज़िले में युवातुर्क स्वतन्त्रता सेनानी के रूप में सक्रियरहने के बाद जब देश आजाद हुआ तो कांग्रेस के ज्यादातर वरिष्ठ नेता प्रदेश में गठित सरकार का हिस्सा बने।युवाओं को संगठन में जगह मिली। जोशी जी को भी इसी क्रम में मौका मिला और 1950 में वे नए बनेराजस्थान प्रांत के प्रदेश महासचिव बन गए। फिर सूबे में पहले चुनाव हुए और श्री हरिदेव जोशी डूंगरपुरसीट से चुनाव लड़ बन गए राजस्थान विधान सभा के विधायक और अगली 9 विधानसभाओं के दौरानलगातार विधायक रहे। तेरह वर्ष लगातार संगठन में धैर्य पूर्वक काम करने के बाद उन्हें 1965 में राजस्थान केतत्कालीन बहुचर्चित मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल सुखाड़िया ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया। तब 1971 मेंप्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने श्री मोहनलाल सुखाड़िया को मुख्यमंत्री पद से पदच्युत कर हज यात्रा के लिएविदेश जा रहे श्री बरकतुल्लाह खान उर्फ प्यारे मियां को बुला कर मुख्यमंत्री बनाया। पान और ताश केशौकीन श्री बरकतुल्लाह खान की सरकार उनकी कैबिनेट में सबसे सीनियर मंत्री के रूप में श्री हरिदेव जोशीने ही चलाई। श्री जोशी अक्सर उनके कई रोचक किस्से भी सुनाया करते थे। जोशी जी माही परियोजना कीफाइल योजना आयोग में मंजूरी के लिए भिजवाने का जिक्र करते हुए बताते थे कि श्री बरकतुल्लाह खान सेफाइल पर साइन करवाने उनके टॉयलेट में पेन और फाइल खिसकाई गई थी यदि समय रहते फाइल दिल्लीनहीं पहुँचती तो यह महत्वाकांक्षी योजना बांसवाड़ा की रेल परियोजना की तरह अधर में लटक कर रह जाती।

राजनीति में देखे कई उतार चढाव

श्री हरिदेव जोशी ने अपने राजनैतिक जीवन में कई उतार चढाव देखें डूंगरपुर- -बांसवाड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठनेताओं श्री भोगी लाल पंड्या ,श्री गौरी शंकर उपाध्याय,भूपेंद्र नाथ त्रिवेदी, श्री भीखा भाई भील के साथ हीप्रतिपक्ष के महारावल डूंगरपुर श्री लक्ष्मण सिंह ,मामा बालेश्वर दयाल आदि के साथ राजनैतिक प्रतिस्पर्धा रही वहीं उन्हें श्री नटवर लाल भट्ट, श्री प्रभा शंकर पण्ड्या,श्री पवन कुमार रोकड़िया, श्री रमेश पण्ड्या,श्रीप्रभुलाल रावत, श्री नतवरलाल त्रिवेदी, श्री बृजमोहन द्विवेदी,श्री बंसीलाल शाह,श्री चंदू लाल गुप्ता, श्री शिवलाल कोटडिया, श्री हीरालाल कंसारा ,श्री हीरालाल उपाध्याय जय हिंद ,श्री किशनलाल गर्ग , श्री गोविन्दलाल याज्ञनिक , श्री शमशेर सिहं , श्री सोहनलाल मेहता, श्री शाबाश खान, श्रीमती सारिया खान,श्री जगतसिंह चेलवत,श्री कृष्ण कांत उपाध्याय,श्री राम नारायण शुक्ला,श्री कांति नाथ भट्ट,श्री कान्ति शंकर शुक्ला, श्रीशंकर लाल जोशी आदि और क्षेत्रीय सांसदों ,विधायकों,न्यायविदों,अभिभाषको,सामाजिक एवं स्वयंसेवीसंगठनों आदि का ज़बर्दस्त सहयोग भी मिला।

मिर्धा जी को मात दे बने सीएम

1973 में हार्ट अटैक के कारण श्री बरकतुल्लाह खान का निधन हो गया अब सबसे वरिष्ठ मन्त्री होने के नातेश्री हरिदेव जोशी मुख्यमंत्री के लिए स्वाभाविक दावा बन गया था। सबकी नजरें प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरागांधी पर थी। पिछली बार श्री बरकतुल्लाह खान की दिल्ली से सीएम चुनने वाली इंदिरा जी बोलीं- विधायकदल खुद अपना नेता चुने।दरअसल इंदिरा जी की पसंद उनके गृहराज्य मंत्री और सूबे के बड़े जाट नेता श्रीरामनिवास मिर्धा थे

अब मिर्धा जी और जोशी जी आमने-सामने थे।विधायक दल की वोटिंग हुई और श्री हरिदेव जोशी मिर्धा जीको 13 वोटों से हरा कर विधायक दल के नेता बन गए।इस प्रकार जोशी जी की राजस्थान के मुख्यमंत्री केरूप में पहली ताजपोशी हुई।बाद में वे दो बार और प्रदेश के सी एम रहें,लेकिन दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री के रूप मेंवे एक भी बार अपना पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पायें।

मुख्यमंत्री के रूप में श्री हरिदेव जोशी के पहले कार्यकाल में कई काम हुए उन्होंने सबसे पहले जिस माहीनदी के कारण उनका जिला पूरे देश और प्रदेश से कट जाता था, उस पर कई पुल बनवाए।इसके अलावा राज्य में कोटा, अजमेर और बीकानेर में तीन नये विश्वविद्यालय भी शुरू करवायें।

आपातकाल और श्री संजय गांधी के पाँच सूत्री कार्यक्रम

फिर वह समय आया जब एक ओर उनके छोटे पुत्र श्री सुरेश जोशी की शादी हो रही थी और दूसरी औरप्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी का दिल्ली से बुलावा गया। घोड़ी पर चढ़ चुके बेटे को उसके होने वालेससुराल की ड्योढ़ी तक पहुँचा कर वे उन्हें लेने पहुँचे मध्यप्रदेश के सी एम के साथ सीधे नई दिल्ली के लिएरवाना हो गए। 1975 में इंदिरा जी ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी। इस दौरान जोशी जी को अपनेपार्टी हाई कमान और केन्द्र सरकार के आदेशानुसार प्रतिपक्ष के नेताओं और मीडिया को साधने के साथ ही संजय गांधी और उनके पांच सूत्री कार्यक्रम को लागू करने की अतिरिक्त चुनौतियों को भी पूरा करना पड़ा।

मगर 1977 में जेपी आन्दोलन की छाया में सभी प्रमुख विपक्षी दलों के विलय से बनी जनता पार्टी के सामनेउत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस पहले लोकसभा में और फिर कुछ महीने बादविधानसभा चुनावों में पराजित हो गई श्री हरिदेव जोशी अब पूर्व मुख्यमंत्री हो गए।कांग्रेस ढाई तीन सालवनवास में रही

और जनता पार्टी में हुए बिखराव के बाद 1980 में जब कांग्रेस सत्ता में लौटी तो प्रदेश का ताज श्री संजय गांधीके ख़ास बन चुके श्री जगन्नाथ पहाड़िया के सिर सज गया।

फिर श्री संजय गांधी की एक विमान हादसे में असामयिक मृत्यु हो गई और उसके एक साल बाद जानी मानीकवियत्री श्रीमती महादेवी वर्मा पर श्री पहाड़िया के विवादास्पद बयान के बाद जब वे मुख्यमंत्री पद से हटे तोशिवचरण माथुर मुख्यमंत्री बन गए।. मगर श्री हरिदेव जोशी हमेशा की तरह अपनी पार्टी और निर्वाचन क्षेत्र मेंलगातार सक्रिय रहें। इस दौरान उनका सपना भी सच हुआ और स्वयं श्रीमती इन्दिरा गांधी माही बांध काउद्घाटन करने के लिए बाँसवाड़ा दौरे पर आई।

दूसरी बार मुख्यमंत्री बने

माही बजाज सागर परियोजना के शुभारम्भ के कुछ समय पश्चात पंजाब में चल रहे आतंकवाद की पृष्ठ भूमिमें श्रीमती इन्दिरा गांधी की उनके ही एक अंग रक्षक ने गोलियों की बोछारें करते हुए हत्या कर दी। ग़ुस्से औरगमगीन माहौल के बीच श्री राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।राजस्थान में उन दिनों श्रीशिवचरण माथुर मुख्यमंत्री थे। वे श्री राजीव गांधी के भी विशवास पात्र बन गए थे. लेकिन 1985 केविधानसभा से पहले भरतपुर के पूर्व महाराजा सात बार विधायक रहें श्री मानसिंह द्वारा मुख्यमंत्री केहेलिकोप्टर को क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर एक पुलिस अधिकारी के पिस्तल की गोली से श्री मानसिंह कीमृत्यु होने की घटना के बाद गर्माए राजनैतिक माहौल में श्री शिव चरण माथुर का इस्तीफा के लिया गया और उदयपुर संभाग के नेता हीरालाल देवपुरा को कार्यवाहक सीएम बनाया गया। इसके बाद हुए विधानसभा चुनावमें कांग्रेस फिर से चुनाव जीत गई और प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने श्री हरिदेव जोशी को प्रदेश का मुख्यमंत्रीबनाया। मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी में जोशी जी ने आरम्भ से ही कई नई चुनौतियों की झेला।पंजाब में आतंकवाद के चलते पूर्व लोकसभाध्यक्ष श्री बलराम जाखड़ और श्री राजीव गांधी के गृह मन्त्री श्रीबूटा सिंह और श्री राजेश पायलट आदि कई नेताओं को पार्टी हाई कमान ने राजस्थान को सुरक्षित मानते हुएचुनाव लड़वाया। श्री जोशी ने राजस्थान में आए इन बाहरी नेताओं द्वारा प्रदेश को अपनी राजनीति काचारागाह बनाने का विरोध किया। इस बीच केन्द्रीय मन्त्रीपरिषद में राज्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थानप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बन कर आयें।

दुर्भाग्य से श्री बूटासिंह और उनके साथियों का एक ग्रूप जोशी जी का विरोधी होने से वे राजनीतिक मुश्किलोंमें घिरे गए।उन्ही दिनों देवराला सती कांड भी हुआ पार्टी के विरोधी गुट उनको हटाने की मांग तेज करने लगें।श्री राजीव गांधी की जनवरी 1986 में रणथंभौर और 18-19 दिसंबर, 1987 को हुयी सरिस्का यात्रा में श्री नरेंद्रसिंह भाटी और अन्य दिग्गज विरोधियों के कारण हुई गलतफहमियों से मामला और बिगड़ गया।

श्री राजीव गांधी ने जोशी जी को इस्तीफा देने के लिए कहा और 18 जनवरी, 1988 को उन्होंने इस्तीफा देदिया. उनकी जगह श्री शिवचरण माथुर फिर सीएम बन गए।लेकिन राजनैतिक घटनाक्रम ने एक बार फिर से करवट बदली।

1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान की पच्चीस में एक भी सीट नही मिली और श्री राजीव गांधीने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक गहलोत और सीएम श्री शिवचरण माथुर के इस्तीफे माँग लिए लेकिनदिक्कत ये थी कि राज्य में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव था,ऐसे में श्री राजीव गांधी को श्री हरिदेव जोशीकी जो कि असम में राज्यपाल थे। जोशी जी नेअपनी वृद्ध माताजी के साथ गुवाहटी से उड़ान भरी तब देश मेंश्री वी पी सिंह पी एम बन गए थे।कांग्रेस के जो नेता गवर्नर हाउस में थे उन्हें इस्तीफा दे अपने घर लौटना हीथा। लेकिन फर्क इतना था कि जोशी जी राज्यपाल का पद छोड़ते ही पुनः राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने वालेथे। 2 दिसंबर, 1989 को श्री जोशी विधायक दल का नेता चुन लिए गए और 3 दिसंबर 1989.को राजस्थान केराजभवन. में जब नए मुख्यमंत्री की शपथ की तैयारी चल रही थी और निर्वाचित मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल केसाथ शपथ लेने से पहले कांग्रेस के ऑफिस में पहुंच चुके थे।तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री हरिदेव जोशी वहां से शपथ के लिए राजभवन भी रवाना हो गए।तभी मुख्यसचिव नेएक एनाउंसमेंट किया- मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।अगले कार्यक्रम की सूचना आपको जल्दी ही दी जाएगी.राजभवन में बैठे लोग अवाक रह गए।

राज्यपाल ने 3 दिसंबर को जोशी जी को इसलिए शपथ नहीं दिलवाई, क्योंकि तब तक बतौर असम राज्यपालउनका इस्तीफा महामहिम राष्ट्रपति श्री वेंकटरमण ने मंजूर नहीं किया था।शाम तक इस्तीफा स्वीकृत हुआऔर फिर 4 दिसंबर 1989 को श्री हरिदेव जोशी तीसरी बार प्रदेश के सीएम बने।चार महीने बाद प्रदेश में हुएविधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव जीत नही पाई और भाजपा के श्री भैरों सिंह शेखावत मुख्यमंत्री बन गए।पाँच साल बाद दिसंबर 1993 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सहित किसी दल को बहुमत नही मिला।श्रीहरिदेव जोशी को त्रिशंकु विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। लेकिन कांग्रेस कीअंदरूनी राजनीति के कारण इसमें थोड़ा विलम्ब हुआ और इस तकनीकी त्रुटि को पकड़ निवर्तमान मुख्यमंत्रीश्री भैरों सिंह शेखावत ने राजभवन में राज्यपाल श्री बलिराम भगत के सामने धरना लगा कर श्री हरिदेव जोशीको चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने से रोक दिया।तब श्री राजीव गांधी की नृशंस हत्या के बाद केन्द्र में श्रीनरसिम्हा राव के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन गई थी इस कश्मकश में कांग्रेस हाई कमान ने हरियाणा सेश्री भजनलाल को प्रदेश में सरकार गठन में मदद के लिए जयपुर भेजा। लेकिन कांग्रेस के ही बागी निर्दलियोंकी मदद से श्री भैरों सिंह शेखावत पुनः मुख्यमंत्री बन गए।

इसके एक बरस बाद मुंबई के एक अस्पताल में ब्रेन हैमरेज से 28 मार्च 1995 को 74 वर्ष की उम्र में श्री हरिदेवजोशी का निधन हो गया।

मन में रहा अधूरे सपनों का मलाल

श्री हरिदेव जोशी के मन में सबसे बड़ा मलाल अपने पुत्र श्री दिनेश जोशी को एक भी बार विधायक नही बनापाना रहा। हालाँकि उन्होंने उन्हें मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान स्वायत्त संस्था संघ का अध्यक्ष बनाया था। श्रीदिनेश जोशी बाँसवाड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष भी रहे उनके लिए दूसरा बड़ा दुःख अपने जीते जी बाँसवाड़ाको रेल लाइन से नही जोड़ पाना रहा। जोशी जी बताते थे कि यदि तत्कालीन रेल मंत्री श्री जगन्नाथ मिश्रा कीएक दुर्घटना में मृत्यु नही होती तो बाँसवाड़ा के बहुत वर्ष पहले ही रेल की सिटी सुनने में कामयाब हो जाते।जोशी जी का यह सपना आज भी अधूरा है। पिछले सालों में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने श्रीमती सोनियागांधी के हाथों डूंगरपुर -बाँसवाड़ा और रतलाम रेल लाइन का शिलान्यास करवाया था। लेकिन यह योजना भीकेन्द्र और राज्य के झगड़ें में उलझ गई।

अपने जीवन के उत्तरार्ध में जोशी जी राजनीति में रही गिरावट और अपने ही लोगों से अपेक्षित सहयोग नहींमिलने से बहुत दुःखी हुए। राज्यपाल बना कर उन्हें जब अपनी जन्म भूमि और प्रदेश से बहुत दूर असम भेजदिया गया तो चट्टान जैसे मजबूत इरादों वाले इस लोह पुरुष का दर्द कई बार उनके उद्ग़ारो और नम आखों मेंझलक आता था। लोगों ने जोशी जी इतना भावुक इससे पहले कभी नहीं देखा।

जोशी जी के मन में बाँसवाड़ा के पास परमाणु बिजलीघर की स्थापना , गैस पाइप लाइन, माही परियोजना केअधूरे काम और अन्य कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएँ शुरू करवाना था। वे कहते थे कि मेरा मोक्ष अपने लोगोंकी सेवा करते हुए मर जाने में ही है और अन्तिम समय तक माँ त्रिपुरा सुन्दरी और माही का यह पुत्र लोगों कीसेवा करते हुए अनन्त यात्रा के लिए चला गया। हाँ उनकी पुण्य आत्मा को यह मलाल ज़रूर रहा होगा कि क्योंकर उनके देहान्त के बाद हुए उप चुनाव में उनके आउटा और राजनैतिक उत्तराधिकारी श्री दिनेश जोशी कोजिताने के लिए क्षेत्र की जनता ने वह कृतज्ञता नहीं दर्शायी जिसके वे हक़दार थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like