GMCH STORIES

ब्रूस ली के 80 वें जन्मदिन को चीता यज्ञेश शेट्टी ने अनोखे ढंग से जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया

( Read 13282 Times)

28 Nov 20
Share |
Print This Page
ब्रूस ली के 80 वें जन्मदिन को चीता यज्ञेश शेट्टी ने अनोखे ढंग से जरुरतमंद बच्चों के साथ मनाया

मुंबई। पिछले १२ वर्षों से वर्ल्ड फेमस ब्रूस ली का जन्मदिन प्रत्येक 27 नवंबर को "चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन"(सी जे के डी) के चेयरमैन और फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चिता यज्ञेश शेट्टी द्वारा मुंबई में बड़े धूमधाम व भव्य कार्यक्रम के साथ मनाया जाता था। लेकिन करोना की वजह से इसबार वे अनोखे ढंग से ब्रूस ली ८० वां जन्मदिन अँधेरी (वेस्ट ) में 27 नवंबर 2020 को मनाया।

                      इस अवसर पर एक पर ब्रूस ली का एक भव्य पोस्टर त्रिशान शेट्टी, हॉंगकॉंग के विलियम बांड,यज्ञेश शेट्टी और बच्चों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें ब्रूस ली स्प्रीट तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर के जरिये किक के जरिये कोविद -19 वायरस को दुनिया से बाहर कर दिया। तथा इस अवसर पर ५० जरुरतमंद व गरीब बच्चों को किताबें, कपड़े, खाने के पैकेट, मास्क इत्यादि मुफ्त में वितरित करके नए और अनोखे ढंग से ब्रूस ली का जन्मदिन मनाया गया। इसमें एम्टी हैंड कॉम्बेट, चिता जीत कुन डू,देसी थ्रेड डॉट कॉम, नैप्पल, स्टैंडस्टोन इंटरटेन्मेंट प्रा लिमिटेड,बॉय झोन्स इत्यादि लोगों का सहयोग मिला।

          इस अवसर पर यज्ञेश शेट्टी ने कहा,"इससे पहले ग्लोबल वार्मिंग, महिला सशक्तीकरण, जंगल बचाओ, रक्तदान इत्यादि टॉपिक को लेकर ब्रूस ली का जन्मदिन मनाया था और इस बार करोना वायरस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिससे लोगों में जागरूकता फैले और लोग सतर्क रहे और लोग सभी नियमों का पालन करे।"

              भारत और विदेशों के लोगों ने भारत में ब्रूस ली की 80 वीं जयंती मनाने के लिए यज्ञेश शेट्टी को अफगान ब्रूस ली' अब्बास अलीजादा,किरसन इलुमझिनोव,प्रेसीडेंट ऑफ़ कलमाकिया रशियन फेडरेशन व प्रेसीडेंट ऑफ़ फिदे (इंटरनेशनल शतरंज फेडरेशन), सिफू कॉस्मो ज़िमिक,नम्पा, इदाहो एंड एम्प्टी हैंड कॉम्बेट, यूएसए, स्टीफ़न चैपोवस्की, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और अध्यक्ष, नेचुरल बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन ऑफ रशिया और सिफू फिल रॉस, अमेरिकन ईगल एमएमए और केटल बेल्स, न्यू जर्सी, यूएसए इत्यादि मार्शल आर्ट से जुडी बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like