GMCH STORIES

विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों संचालन उदयपुर से

( Read 21556 Times)

28 Sep 20
Share |
Print This Page
विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों संचालन उदयपुर से

 

रेल प्रशासन द्वारा यात्रिओं की सुविधा के लिए विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों संचालन किया जा रहा है ।अजमेर मंडल से संबंधित गाडिओं का विवरण इस प्रकार हैं: -

1 गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर- जयपुर दिनांक 01.10.2020 से प्रतिदिन|

2 गाड़ी संख्या 02992 जयपुर- उदयपुर दिनांक 01.10.2020 से प्रतिदिन|

3 गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर- हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक सोम, गुरु, शनि- दिनांक 01.10.2020 से|

4 गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार- उदयपुर त्रि-साप्ताहिक मंगल, शुक्र, रवि- दिनांक 02.10.2020 से|

5 गाड़ी संख्या 02996 अजमेर- बांद्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक मंगल, गुरु, शनि- दिनांक 01.10.2020 से|

6 गाड़ी संख्या 02995 बांद्रा टर्मिनस- अजमेर त्रि-साप्ताहिक बुध, शुक्र, रवि- दिनांक 02.10.2020 से|

7 गाड़ी संख्या 02901 बांद्रा टर्मिनस- उदयपुर त्रि-साप्ताहिक मंगल, गुरु, शनि-दिनांक 01.10.2020 से|

8 गाड़ी संख्या 02902 उदयपुर- बांद्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक बुध, शुक्र, रवि- दिनांक 02.10.2020 से|

1 -गाड़ी संख्या 02991/ 02992उदयपुर- जयपुर-उदयपुर सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 01.10.2020 से उदयपुर से प्रतिदिन 6 बजे प्रस्थान कर 13.35 बजे जयपुर पहुंचेगी |इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02992 जयपुर- उदयपुर दिनांक 01.10.2020 से जयपुर से प्रतिदिन 14.00 बजे प्रस्थान कर 21.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी |

यह गाड़ी मार्ग के स्टेशनों उदयपुर सिटी, राणाप्रतापनगर, मावली जंक्शन, फतेहनागर, कपासन, चित्तौरगढ़, भीलवाडा, मांडल, गुलाबपुरा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंक्शन, पर ठहराव करेगी |

इस गाड़ी में 2 थर्ड एसी, 1 एसी चेयर कार, 03 चेयरकार, 10 सामान्य श्रेणी व 2 एस एल आर सहित कुल 18 कोच होंगे | पेज 1 ...........

2- गाड़ी संख्या 09609/09610 उदयपुर- हरिद्वार-उदयपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर- हरिद्वार स्पेशल दिनांक 01.10.2020 से प्रत्येक सोम, गुरु, शनि को उदयपुर से 13.05 बजे प्रस्थान कर क्रमशः मंगल, शुक्र व रवि को 10.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार- उदयपुर स्पेशल दिनांक 02.10.2020 से प्रत्येक मंगल, शुक्र, रवि को हरिद्वार से 19.40 बजे प्रस्थान कर क्रमशः बुध, शनि, व सोम को 16.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी |

यह गाड़ी मार्ग के राणाप्रतापनगर, मावली जंक्शन, फतेहनागर, भूपालसागर, कपासन, चित्तौरगढ़, गंगरार, हमीरगढ़, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर,रेवाड़ी, दिल्ली कैन्ट, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली शाहदरा, बरौत, शामली, रामपुर मनिहरण, टापरी जंक्शन, रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी | इस गाड़ी में 1 सेकंड ए सी, 4 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी व 2 एस एल आर सहित कुल 18 कोच होंगे |

3- गाड़ी संख्या 02996/02995 अजमेर- बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफ़ास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 02996 अजमेर- बांद्रा टर्मिनस दिनांक 01.10.2020 से प्रत्येक मंगल, गुरु, शनि को अजमेर से 20.30 बजे रवाना होकर क्रमशः बुद्ध, शुक्र, रवि को 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02995 बांद्रा टर्मिनस- अजमेर दिनांक 02.10.2020 से प्रत्येक बुध, शुक्र, रवि को बांद्रा टर्मिनस से 16.15 बजे रवाना होकर क्रमशः गुरु, शनि, सोम को 09.50 बजे अजमेर पहुंचेगी |

यह गाड़ी मार्ग के नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी | इस गाड़ी में 1 सेकंड ए सी, 4 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी व 2 पॉवर कार सहित कुल 18 कोच होंगे |

4- गाडी संख्या 02901/02902, बान्द्राटर्मिनस-उदयपुर-बान्द्राटर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या 02901, बान्द्राटर्मिनस-उदयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक

01.10.20 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.10 बजे उदयपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 02902, उदयपुर-बान्द्राटर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 02.10.20 से उदयपुर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को 21.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। यह गाड़ी मार्ग के बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तोडगढ, फतेहनागर, मावली, राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी |

इसरेलसेवामें 02सैकण्ड एसी, 05थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04साधारण श्रेणी, 01पावरकार एवं01 गार्ड डिब्बो सहित कुल21 डिब्बें होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like