GMCH STORIES

सांसद दीयाकुमारी  ने  कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली में की मुलाकात 

( Read 17230 Times)

05 Jun 20
Share |
Print This Page
सांसद दीयाकुमारी  ने  कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली में की मुलाकात 

राजसमन्द सांसद दिया कुमारी ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर किसानों के कल्याण हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से रखा।

 सांसद ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और इस कोरोना काल में हमने कृषि की उपयोगिता और इसकी महत्वता को अच्छी तरह से परख लिया है। कृषि के क्षेत्र में विकास की गति को तेज किये बिना भारत की अर्थ व्यवस्था को ऊंचाई पर ले जाना मुश्किल है। सरकार को ऐसे निर्णय तुरन्त लेने चाहिए जिसमें किसानों का हित हो। 

केंद्रीय मंत्री से भेंट के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने पांच प्रमुख मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि परिस्तिथियों को मद्देनजर रखते हुए चने व गेहूँ की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाई जाए, नरेगा कार्यों का विस्तार करते हुए इसमें कृषि कार्यों जैसे फसल कटाई, जुताई, निराई, सिंचाई, पशुपालन, जैविक खाद निर्माण आदि को नरेगा के तहत जोड़ा जाए जिससे कृषि जिंसों के लागत मूल्य में कमी लाई जा सके। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में किसान और आम जनता को सीधा फायदा होगा।

सांसद ने टिड्डी दल के समाधान के लिए सरकारी प्रयासों में तेजी लाने के साथ साथ टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। जैतारण में घोषित नए कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की  शीघ्र स्थापना कराने के साथ ही राजसमंद जिले को नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन में सम्मिलित कराने की मांग रखी। 

मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि मुलाकात के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद दीयाकुमारी को विश्वास दिलाया कि वे इन सुझावों को गम्भीरता से लेते हुए कोई सकारात्मक निर्णय पर पहुंचेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like