GMCH STORIES

इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. श्रीवास्तव को “ बेस्ट पोस्टर एवार्ड – 2020” से सम्मान

( Read 5724 Times)

18 Feb 20
Share |
Print This Page
इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. श्रीवास्तव को “ बेस्ट पोस्टर एवार्ड – 2020” से सम्मान

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल)  |   बिल एण्ड मिलिण्डा गेटस फाउण्डेशन , जमशेदजी टाटा ट्रेनिंग स्कुल एवं एम.एस .स्वामीनाथन रिसर्च फाउण्डेशन (एम.एस.एस.आर .एफ ) के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित इनेली साउथ एशिया द्वारा “ स्मार्ट लाईब्रेरीज बिल्डींग इनक्ल्युसिव , नोलेजेबल एण्ड रेसीलेंट कम्युनीटीज” (Smart Libraries Building Inclusive, Knowable and Resilient Communities)थीम पर आधारित कोहार्ट – 3 की अंतराष्ट्रीय कनवीनींग मे राजकीय मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव को साउथ एशियायी देशो से सम्मलित सभी पोस्टर मे से निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ चुने जाने पर “ बेस्ट पोस्टर एवार्ड – 2020” से सम्मानित किया गया । इस पोस्टर का टाईटल था – इंस्पायरिंग पोसीबिलिटीज – ए जर्नी फ्रोम डीलीट टू डीस्टींकशन (Inspiring Possibilities - A Journey from Delight to Distinction) ।   

 इसी अवसर पर डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बतौर इनेली साउथ एशिया मेंटर दक्षिण एशिया के देशो के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर “ ईवोल्विंग सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल पब्लिक लाईब्रेरीज – पार्टनरशिप ड्राईवर्स ऑफ़ चेंज” (Evolving Self Sustainable Model Public Libraries - Partnership Drivers of Change) विषय पर अपना प्रजेंटेशन दिया जिसमे उनके साथ म्यांमार देश का प्रतिनिधित्व डॉ. क्या ल्युई सु , नेपाल का प्रतिनिधित्व दशरथ मिश्रा , श्रीलंका का प्रतिनिधित्व  धामिक्का , भारत से रमन्ना रेड्डी (आन्ध्राप्रदेश)  तथा शीला (तमिलनाडू )  ने किया ।

यह इस प्रस्तुतिकरण मे अपने – अपने देशो मे सार्वजनिक पुस्तकालयों के सटेनेबिलिटी मॉडल (Sustainability Models of Public Libraries) पर अपनी बात रखी तथा बताया कि किस तरह वह पार्टनर्शिप के जरिये सार्वजनिक पुस्तकालयों की सटेनेबिलिटी को बरकरार रख सकते है । इसके लिये जितने भी स्वयं सेवी संगठन ( NGO )  जो कि सार्वजनिक पुस्तकालयों की सेवाओं के विकास लिये सेवारत है उनके  मॉडल पर भी चर्चा की गयी ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like