GMCH STORIES

विशेष अतिथियों कि उपस्थिति में समर्पित किया 281वां रविवार

( Read 11008 Times)

19 Jan 20
Share |
Print This Page
विशेष अतिथियों कि उपस्थिति में समर्पित किया 281वां रविवार

इस रविवार श्रीगंगानगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं विजय जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक श्री विजय जिंदल एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री मोईनुद्दीन चिश्ती पुकार फाउंडेशन द्वारा लगाये गए जंगल में पहुँचे। उन्होंने पुकार के साथ मिलकर पौधारोपण किया एवं साथ ही पुकार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगाये गए जंगल का निरीक्षण भी किया।संस्था के सदस्यों ने श्री विजय जिंदल को समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए "सेवा भूषण सम्मान" से सम्मानित किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। पुकार फाउंडेशन के संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया कि श्री विजय जिंदल श्रीगंगानगरके ख्यातनाम समाजसेवी एवं उद्योगपति हैं उनके सहयोगी श्री मोइनुद्दीन चिश्ती भी समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर हैं ।संस्था सदस्य प्रतीक ने बताया कि प्रत्येक रविवार कि तरह इस रविवार भी संस्था के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया। सदस्यों ने मियावाकि जंगल में लगे 2000 पौधों को पानी पिलाया एवं श्रीगंगानगर से आये विशेष अतिथियों के साथ पौधारोपण भी किया । उन्होंने बताया कि टीम ने लगातार कार्य करते हुए अपने 281 रविवार पूरे कर किये हैं एवं जल्द ही 300 रविवार पूर्ण करेगी।श्री विजय जिंदल एवं श्री मोइनुद्दीन चिश्ती ने सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाया एवं लगातार पर्यावरण के लिए कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी। इस रविवार संस्था के सदस्य मनन सुथार, तरुण खंडेलवाल, शक्ति सिंह, अजय सिंह,अभय कोठारी,मोहित पगारिया,भुवनेश ओझा,आशीष बृजवासी,अशोल जैन,प्रतीक सेन,विराट,नंदिनी,कथन,वंश एवं मर्सी लीग से मंतव्य सूर्यवंशी एवं विपुल चनाल उपस्थित रहे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like