GMCH STORIES

भ्रष्टाचार मामले में सूडान के पूर्व राष्ट्रपति दोषी करार

( Read 12000 Times)

15 Dec 19
Share |
Print This Page
भ्रष्टाचार मामले में सूडान के पूर्व राष्ट्रपति दोषी करार

खरतूम  । सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर अल बशीर को एक अदालत ने धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार को दोषी पाया और उन्हें दो बरस तक जेल में रहने की सजा सुनाई।बशीर के खिलाफ चल रहे कई मुकदमे में पहला फैसला आया है। बशीर 2000 के दशक में दरफुर में संघर्ष से संबंधित नरसंहार और युद्ध अपराध मामले में अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत द्वारा भी वांछित घोषित किए गए थे। करीब साल भर पहले सूडान में बशीर के निरंकुश शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद सेना ने उनकी सत्ता का तख्तापलट दिया था। वह अप्रैल से सेना की हिरासत में हैं। सूडान की सेना ने हालांकि कहा है कि वह बशीर को अंतरराष्ट्रीय अदालत को नहीं सौंपेगी। सूडान के कानून के तहत 75 साल के बशीर को बुजुगरें के लिए बनी सरकारी जेल में भेजा जाएगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like