GMCH STORIES

“छूना मना है” की मुहिम का हुआ आगाज़

( Read 4199 Times)

12 Sep 24
Share |
Print This Page

“छूना मना है” की मुहिम का हुआ आगाज़

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में “छूना मना है” मुहिम की शुरुआत स्व. श्री नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में की गयी| इस मुहिम का मकसद बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाना है जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और वह किसी भी दुष्कर्म का शिकार ना होने पाये|

कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा मोगरी ने बहुत ही साधारण व आकर्षक तरीके से बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया और प्रश्न उत्तर भी किये और साथ ही मनोविशेषज्ञ डॉ शिखा शर्मा द्वारा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गयी जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया| दोनों की डॉक्टर्स के सेशन के दौरान बच्चे बहुत ही उत्साहित रहे और मनोरंजन के साथ उन्होंने ज्ञानवर्धक बातें सुनी और समझी| इस पूरे माह दोनों डॉक्टर्स द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाके सेशन दिए जायेंगे|

कार्यक्रम के दौरान महाराज कुंवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी जी, मेवाड़,  डिप्टी एसपी चेतना भाटी जी, श्री दिलीप सिंह यादव जी, उपाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं डायरेक्टर, सक्सेस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, श्री ऋषि कपूर, सीओओ जीएमसीएच, डॉ. एन एस राठौर, कैंपस डायरेक्टर, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डॉ. पी.के जैन, डायरेक्टर, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, सुश्री सुरभि खत्री, डायरेक्टर, लॉरिएट हाई स्कूल, श्री प्रतीक, डायरेक्टर, लेगसी वर्ल्ड स्कूल और पायनियर पब्लिक स्कूल उपस्तिथ रहे| सभी ने इस मुहिम की प्रशंसा की, कुंवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी जी ने कहा कि गुड टच बैड टच के सेशंस बच्चों ही नही बल्कि माता- पिता के लिए भी ज़रूरी हैं| इस अवसर पर सीओओ जीएमसीएच श्री ऋषि कपूर ने कहा कि गुड टच बैड टच सभी बच्चों को उनकी सुरक्षा के लिए जानना बहुत ज़रूरी है|

कार्यक्रम के दौरान स्कूल ओनर्स व प्रिन्सिपलस के प्रेरणादायक संदेशों के विडियो भी चलाये गए, जिसे बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक सुना|

छूना मना है के पोस्टर का विमोचन श्री अरविन्द कुमार पोसवाल, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के करकमलों द्वारा किया गया|

छूना मना है मुहिम में उदयपुर के 30 से भी अधिक नामी स्कूल भाग ले रहे हैं एवं  लगभग 700 बच्चों ने आज इस जागरूकता में भाग लिया|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like