गीतांजली कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग द्वारा नेशनल कांफ्रेंस इन्नोवेशन इन क्लिनिकल स्पेशलिटी पायनियरिंग अप्रोच एंड फ्यूचर होराइजन पर आयोजित की गई|
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लन कर किया गया कार्यक्रम में वक्ता डॉ सुशील गुप्ता नियोनाटोलॉजिस्ट, श्रीमती बीवियना, श्रीमती आशा पटेल, श्रीमती समता सोनी, डॉ महिपाल सिंह जी एवम गीतांजली कॉलेज एवम स्कूल ऑफ नर्सिंग के वक्ता डॉ विजया अजमेरा डीन, प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा प्रिंसिपल, श्री कमलेश जोशी अकादमिक ऑफिसर, श्री जयेश पाटीदार, श्रीमती ब्रिन्सी बाबु एवम श्री पीयूष कुमार जैन द्वारा नर्सिंग क्षेत्र में नई तकनीको पर अपना वक्तव्य दिया गया एवम कांफ्रेंस के माध्यम से नर्सिंग क्षेत्र मे होने वाले नवाचारों पर विभिन्न सेशन के माध्यम से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अंकित अग्रवाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गीतांजली ग्रुप, एवम अतिथि श्री मयूर रावल रजिस्ट्रार, श्री ऋषि कपूर सीओओ गीतांजली यूनिवर्सिटी, डॉ हरप्रीत सिंह मेडिकल सुपरीटेंडेंट, डॉ संगीता गुप्ता डीन जीएमसीएच आदि मौजूद रहेl
कार्यक्रम मे सेलस हेल्थ केयर, सी बी एस पब्लिकेशन, शिवांगी नर्सिंग अकादमी, जे पी पब्लिकेशन, द जिम ज़ोन उदयपुर की सहभागिता रही। इस अवसर पर समस्त नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मे विभिन्न राज्य गुजरात, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवम राजस्थान से 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
जिनमे विभिन्न कॉलेज के प्रधानाचार्य, पी एच डी स्कोलर,नर्सिंग फैकल्टी, नर्सिंग ऑफिसर, कंमुनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्सिंग छात्र आदि शामिल थे। अंत मे वोट ऑफ थैंक्स हरेंद्र गहलोत द्वारा दिया गया|