GMCH STORIES

गीतांजली हॉस्पिटल में हुई निःशुल्क प्रसव शिविर की शुरुआत

( Read 29026 Times)

16 Jan 21
Share |
Print This Page
गीतांजली हॉस्पिटल में हुई निःशुल्क प्रसव शिविर की शुरुआत

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में निःशुल्क प्रसव शिविर की शुरुआत हो चुकी है| दिनांक 15 जनवरी से 15 मार्च 2021 तक गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली नि:शुल्क सुविधाएं में परामर्श, सामान्य वार्ड में भर्ती , सामान्य व सिजेरियन प्रसव जांच (रक्त, पेशाब अल्ट्रा सोनोग्राफी इत्यादि), दवाईयां व अन्य उपयोगी सामग्री, भोजन सुविधा शामिल है| इस शिविर के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को ओ.पी.डी. में परामर्श, रक्त, पेशाब एवं अल्ट्रासाउंड की जाँच निःशुल्क हो रही है| और साथ ही शिविर के दौरान पंजीकृत होने वाली गर्भवती महिलाओं को शिविर के पश्चात् भी उक्त सेवाएं प्रसव होने तक निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like