छतरपुर - छतरपुर के बागेश्वर धाम में नवरात्रि के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गायक सह फिल्म अभिनेता आर्यन बाबू ने अपनी भजनों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी भी मौजूद थे।
आर्यन बाबू ने अपने गीतों से सभी श्रद्धालुओं को नाचने और गाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने महाराज जी के गाए हुए गीत और अपने गए हुए गीत "बाबा के भविष्यवाणी", "चमत्कार लागे", "निमिया के दाढ़ी मैया", "भारत का बच्चा जय-जय श्री राम बोलेगा" जैसे कई गीतों को गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
महाराज जी ने आर्यन बाबू को उज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आर्यन बाबू बिहार के बहुत ही सुप्रसिद्ध बाल कलाकार हैं और भविष्य में यह सनातन और हिंदुत्व को लेकर और अच्छे-अच्छे भजनों को गाएंगे।
क्षेत्र के लोगों ने भी आर्यन बाबू को बधाई दी है, जिसमें बक्सर सदर विधायक मुन्ना तिवारी, मिथिलेश पांडे, नंदकुमार तिवारी, धीरज कुशवाहा, राजू पाठक, सुरेंद्र सिंह, रवि सिंह, विकास पांडे, डिंपल जी, आनंद मोहन जी, राकेश कुमार, सौरभ पाठक, नेहा पाठक, वेद तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं