GMCH STORIES

सेवा पर्व 2025 में विकसित भारत के रंग कला के संग

( Read 730 Times)

23 Sep 25
Share |
Print This Page
सेवा पर्व 2025 में विकसित भारत के रंग कला के संग

उदयपुर,  संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार), पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर, जिला प्रशासन, चित्तौड़गढ़, पर्यटन विभाग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जोधपुर सर्कल चित्तौड़गढ़ फोर्ट, राजकीय संग्रहालय चित्तौड़गढ़, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, संस्कार भारती ईकाई चित्तौड़गढ़ व चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय संग्रहालय फतहप्रकाश महल दुर्ग चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार विकसित भारत की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि सांसद श्री चंद्रप्रकाश जोशी के द्वारा गणेश हॉल में दीप प्रज्वलन कर की गई। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित कला प्रतियोगिता में चयनित कलाओं का प्रदर्शन किया गया साथ ही राजकीय संग्रहालय फतहप्रकाश महल द्वारा विकसित भारत विषय पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक जोशी जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि आज विभिन्न कला विद्यालयों और महाविद्यालयों के कला विद्यार्थियों ने फतह प्रकाश महल के प्रांगण में कला कार्य किया।
दस फीट की रंगोली रही विशेष आकर्षण:
कार्यक्रम में संस्कार भारती के अभय मुंशी द्वारा श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिचित्र पर रंगोली तैयार की जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह से “विकसित भारत के रंग, कला के संग” को एक विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक राष्ट्र को एकजुट कर हर राज्य, हर जिला और हर गाँव को जोड़ा गया हैं। जिला कलेक्टर आलोक रंजन की पहल पर 2047 में विकसित भारत की एक अजेय यात्रा को लेकर कला पर्व में शहर के अलावा गांवों को भी जोड़ा गया, उनकी कला का भी प्रदर्शन किया गया।
तीस से ज्यादा कलाकार कर रहे है विकसित भारत पर कला कार्य:
सवाईमाधोपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा से भी आमंत्रित कलाकारों ने अपनी मौलिक शैली में विकसित भारत पर सृजन किया।
साठ साल से छः साल तक के कलाकारों ने किया सृजन:
वरिष्ठ कलाकार प्रहलाद दास वैष्णव, भावना प्रजापति, दिलीप जोशी, तन्मय शर्मा, प्रांजल सोनी, उत्कर्ष कुमावत, हेमंत सालवी, गौरव कुमावत, गौरव शर्मा, जीतू, संगीत शर्मा, प्रियंका, प्रियंका शर्मा, अजय मिश्रा, रजनी गोस्वामी, प्रीति अजमेरा, मधु मालीवाल, रणवीर सिंह राणावत, सिद्धम शर्मा, अभिनव शर्मा, राधिका, विजय सोनी आदि कलाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक केंद्र पश्चिम क्षेत्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, कार्यक्रम अधिशासी हेमंत मेहता, कार्यक्रम सहायक सुनील निमावत, मेवाड़ यूनिवर्सिटी आर्ट कल्चर के डायरेक्टर जनरल चित्रलेखा, पर्यटन विभाग के विवेक जोशी, पुरातत्व विभाग के अधीक्षक (उदयपुर वृत के अधिकारी) हिमांशु राजावत, संग्रहालय अध्यक्ष गुलशन कुमार मीणा, सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर रेखा यादव, विजय कुमावत (सवाई माधोपुर) आदि कला प्रेमी मौजूद रहे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like