जटिल किरदारों में छुपी गहराई को बखूबी समझते हैं ऋषभ साहनी

( Read 1622 Times)

08 Aug 25
Share |
Print This Page

जटिल किरदारों में छुपी गहराई को बखूबी समझते हैं ऋषभ साहनी

मुंबई: ऋषभ साहनी बॉलीवुड के उन खास कलाकारों में हैं, जो अपने किरदारों की जटिलता और गहराई को पूरी शिद्दत से निभाते हैं। फिल्म फाइटर में अज़हर अख्तर की भूमिका में उन्होंने सिर्फ अपनी मौजूदगी से ही नहीं, बल्कि किरदार की सोच और गंभीरता से भी दर्शकों को प्रभावित किया।

इस रोल में सिर्फ एक्शन नहीं था, बल्कि आँखों की खामोशी में छुपी वह गहराई भी शामिल थी, जिसने सबका ध्यान खींचा। अज़हर कोई चिल्लाने वाला विलेन नहीं था, वह शांत, समझदार और असल ज़िंदगी जैसा था, और यही उसे डरावना भी बनाता था।

दर्शकों ने उनके इस अंदाज़ को खूब सराहा। सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि इतने सच्चे और असरदार खलनायक बहुत कम देखने को मिलते हैं। उन्होंने दिखाया कि बिना दिखावे के भी एक किरदार कितना यादगार बन सकता है।

खबर है कि उनकी अगली फिल्म में भी वह एक ऐसा ही ग्रे किरदार निभाने वाले हैं। हालाँकि, अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उनके फैंस उन्हें दोबारा ऐसे किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं।

मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर उन्होंने धीरे-धीरे और सोच-समझकर तय किया है। वे लाइमलाइट के पीछे नहीं भागते, बल्कि अपनी जगह मजबूती से बना रहे हैं। यदि वे इसी रास्ते पर चलते रहे, तो बॉलीवुड को एक ऐसा कलाकार मिल सकता है, जो जटिल किरदारों का नया चेहरा बन जाए।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like