प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना और गुरु देबप्रसाद दास परंपरा की प्रमुख प्रतिनिधि वाणी माधव रविवार को अपने दल के साथ दर्पण सभागार के मंच पर ओडिसी डांस के विभिन्न रूपाें को पेश करेंगी। एक सधी हुई नृत्यांगना और कोरियोग्राफर वाणी ने नृत्य की शिक्षा गुरु गजेन्द्र पांडा से प्राप्त की, और फिर उच्च शिक्षा गुरु सुधाकर साहू से ली। दूरदर्शन केंद्र के पैनलिस्ट कलाकार भी हैं। वे संस्कार भारती के साथ ही सेंसर बोर्ड की सलाहकार समिति की भी सदस्य भी हैं। उनके नृत्य में शास्त्रीय और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देश-विदेश के हर कार्यक्रम में सराहा गया है।
प्रवेश रहेगा निशुल्क-
मल्हार कार्यक्रम 26 व 27 जुलाई की शाम 7 बजे दर्पण सभागार में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।