GMCH STORIES

फिल्म 'Love is Forever' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सितारों की धूम

( Read 8901 Times)

09 Jan 25
Share |
Print This Page

फिल्म 'Love is Forever' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सितारों की धूम

मुंबई, 9 जनवरी: बीती रात मुंबई के पीवीआर सिटी मॉल में फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' (Love is Forever) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस इवेंट में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और फिल्म की तारीफ करते हुए इसे एक फुल एंटरटेनर बताया। उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और पूरी टीम को बधाई दी।

यह फिल्म सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म की कहानी बॉलीवुड की पारंपरिक फिल्मों से काफी अलग है, जो इसे खास बनाती है। इसमें सस्पेंस, थ्रिलर, प्रेम, हॉरर और कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। फिल्म में प्रेम कहानी से शुरू होकर अप्रत्याशित हॉरर थ्रिलर तक की यात्रा दिखाई गई है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ आते हैं, जिन्हें देखकर स्क्रीनिंग में मौजूद लोग रोमांचित हो गए।

फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्देशक एस श्रीनिवास हैं, जबकि डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी, एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like