महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर की टीम ने 4 से 9 सितंबर 2025 तक सीकर पब्लिक स्कूल, इसवाल,बड़गांव द्वारा खेलगांव में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छात्र वर्ग की अंडर-17 टीम ने 70 से 75 किग्रा भार वर्ग में तेजस सोनी ने कांस्य पदक, 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में मनन खंडेलवाल ने रजत पदक और 46 से कम किग्रा भार वर्ग में शंकुल सेन ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-19 छात्र वर्ग में 46 से कम किग्रा भार वर्ग में हार्दिक सेन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया ।
अंडर-17 छात्रा वर्ग में 75 से 80 किग्रा में एंजेल जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हार्दिक सेन और एंजेल जैन का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है।