सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू फतेहपुरा, उदयपुर की अंडर-14 बालिका बास्केटबॉल टीम ने एक और गौरवशाली उपलब्धि हासिल करते हुए CBSE नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय विजेता का खिताब अपने नाम किया। संस्था प्रधान सिस्टर किरण जोजो ने बताया कि इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) में 9 से 13 सितम्बर 2025 तक किया गया, जिसमें देशभर की CBSE क्लस्टर विजेता टीमें भाग ले रही थीं। सेंट मेरीज़ की टीम ने अदम्य साहस, अनुशासन और टीमवर्क के बल पर एक के बाद एक मुकाबले जीतते हुए फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया और नेशनल चैंपियन बनी। गौरतलब है कि CBSE नेशनल बास्केटबॉल की विजेता टीम अब आगामी SGFI नेशनल गेम्स में भी हिस्सा लेगी। सिस्टर किरण जोजो ने इस ऐतिहासिक विजय पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि टीम ने यह उपलब्धि कोच श्री नरेंद्र सिंह चौहान और श्री नितिन मेनारिया के कुशल मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम, नियमित अभ्यास और रणनीतिक सोच के बल पर अर्जित की है। उन्होंने पूरी टीम एवं प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और इस स्वर्णिम जीत के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। विद्यालय की हीरक जयंती (75वां वर्ष) के अवसर पर यह उपलब्धि एक मील का पत्थर सिद्ध हुई है। सिस्टर किरण जोजो ने टीम को भविष्य में भी देश का नाम इसी प्रकार रोशन करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिवार, अभिभावकों तथा समस्त शिक्षकों ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।