GMCH STORIES

भारतीय किसान संघ, उदयपुर की बैठक में 9 तहसीलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित ।

( Read 12597 Times)

24 Jul 25
Share |
Print This Page
भारतीय किसान संघ, उदयपुर की बैठक में 9 तहसीलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित ।

भारतीय किसान संघ – जिला उदयपुर

 स्थान: बलराम भवन, प्रांत कार्यालय, सविना, उदयपुर

भारतीय किसान संघ, उदयपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बलराम भवन, सविना में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, तहसील अध्यक्षगण एवं तहसील मंत्रीगण ससम्मान उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी अगस्त एवं सितम्बर माह में प्रस्तावित तहसील कार्यकारिणी एवं ग्राम समिति प्रशिक्षण वर्गों की रूपरेखा पर गंभीर एवं विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इन प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन संगठन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने तथा कार्यकर्ताओं को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से किया जाएगा।

 

प्रशिक्षण वर्गों में निम्नलिखित 5 विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे:

 

1. दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का जीवन एवं दर्शन

 

2. भारतीय किसान संघ की मूल संकल्पना

 

3. किसान संघ की रीति-नीति

 

4. किसान संघ के कार्य एवं गतिविधियाँ

 

5. ग्राम समिति की भूमिका एवं कार्यपद्धति

 

इन विषयों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की मूल विचारधारा से जोड़ना, कृषि एवं ग्रामीण जीवन से जुड़े मुद्दों को गहराई से समझना तथा स्थानीय नेतृत्व के निर्माण की दिशा में ठोस प्रयास करना लक्ष्य रहेगा।

 

🔹 विशेष उल्लेख:

प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण सिंह चौहान द्वारा बैठक में "किसान संघ की नीति एवं ग्राम समितियों की भूमिका" विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने संगठन की कार्यपद्धति, ग्राम स्तर पर सशक्त नेतृत्व निर्माण तथा नीति निर्धारण में कार्यकर्ताओं की भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।

 

🔸 प्रशिक्षण वर्गों की निर्धारित तिथियाँ (तहसीलवार):

 

बड़गांव – 5 अगस्त

सनवाड़ – 15 अगस्त

कुराबड़ – 17 अगस्त

गिर्वा – 17 अगस्त एवं 7 सितंबर

फलासिया – 17 अगस्त एवं 6 सितंबर

कानोड़ – 20 अगस्त

झाड़ोल – 24 अगस्त

वल्लभनगर – 24 अगस्त एवं 31 अगस्त

भिंडर – 27 अगस्त

 

बैठक की अध्यक्षता:

🔹 श्री प्रवीण सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष – भारतीय किसान संघ

इस अवसर पर:

🔹 श्री प्रेमचंद दामा, जिला अध्यक्ष

साथ ही संभाग स्तरीय पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्यगण, तहसील अध्यक्ष एवं मंत्रीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से आगामी प्रशिक्षण वर्गों को सफल बनाने हेतु अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की एवं संगठन को मजबूत करने हेतु सतत कार्य करने का संकल्प लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like