उदयपुर में कुल 81 सेंटर बनाए, 96700 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
उदयपुर, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक व कोच माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा - 2025 सोमवार से प्रारंभ होगी। विषय वार होने वाली यह परीक्षा 28 जून तक चलेगी तथा प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा होगी। इसमें कुल 96 हजार 700 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उदयपुर में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन तथा परीक्षा समन्वयक एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
एडीएम प्रशासन श्री राठौड़ ने बताया कि उदयपुर जिले में कुल 81 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपादित कराने क लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रति तीन परीक्षा केंद्रों पर एक के हिसाब से कुल 27 उप समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 121 ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। पहले दिन 23 जून को पहली पारी में सामान्य ज्ञान तथा द्वितीय पारी में हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। 24 जून को पहली पारी में भूगोल व द्वितीय में अंग्रेजी, 25 को पहली पारी में संस्कृत व द्वितीय पारी में गणित का प्रश्न पत्र होगा। इसी प्रकार 26 जून को पहली पारी में सामान्य ज्ञान ग्रुप बी का तथा द्वितीय पारी में राजनीति विज्ञान, 27 को पहली पारी में इतिहास व द्वितीय में बायोलॉजी तथा 28 जून को पहली बार में केमेस्ट्री व द्वितीय पारी में कॉमर्स का प्रश्न पत्र होगा।
श्री राठौड़ ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से प्रदत्त सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।