GMCH STORIES

विक्रम राठौड़ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ के सह संयोजक नियुक्त

( Read 1306 Times)

10 May 25
Share |
Print This Page

विक्रम राठौड़ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ के सह संयोजक नियुक्त

जोधपुर : जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉ.अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा गठित विश्वविद्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ में जनसंपर्क एवं लोक प्रशासन विषयों के विख्यात विशेषज्ञ विक्रम राठौड़ को जनसंपर्क प्रकोष्ठ का सह संयोजक नियुक्त किया है। समिति के सह संयोजक के रूप में विक्रम राठौड़ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर की जनसम्पर्क मीडिया, अकादमिक -प्रशासनिक नीतियों, विभिन्न कार्ययोजनाओं, आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों -अभियानों का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इनसे जुड़े विषयों पर कुलपति को परामर्श भी प्रदान करेंगे। इस आशय के जेएनवीयू जोधपुर द्वारा आदेश जारी किए है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कर्नाटक ने राठौड़ को शुभकामनाएं प्रदान की एवं उन्होंने इस नियुक्ति हेतु कुलपति का आभार प्रकट किया। ज्ञातव्य है की वर्तमान में विक्रम राठौड़ बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के सह जनसंपर्क अधिकारी के रूप में भी अपनी मानद सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। विगत कई वर्षों से जनसंपर्क, विश्वविद्यालय मामलों के विशेषज्ञ, साहित्य और लोक प्रशासन क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले राठौड़ उच्च शिक्षा विशेषज्ञ होने के साथ लेखक, साहित्यकार और स्वतंत्र उच्च शिक्षा समीक्षक -विश्लेषक और उच्च शिक्षा सलाहकार भी है। राठौड़ द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां भी अर्जित की गई है। इस अवसर पर राठौड़ ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मंशानुरूप विश्वविद्यालय के सशक्तिकरण और मूल्यों में वृद्धि के लिए विश्वविद्यालय की कल्याणकारी नीतियों, उपलब्धियों का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। जिससे हितधारको और जनसंपर्क समुदाय में सकारात्मक संबंधो को गति मिलेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like