GMCH STORIES

सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में मनाया गया दीपावली समारोह

( Read 1782 Times)

26 Oct 24
Share |
Print This Page

सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में मनाया गया दीपावली समारोह

उदयपुर के न्यूभूपालपुरा, स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दीपावली उत्सव- २०२४ का आयोजन किया गया। विद्यालय की चैयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा द्वारा उत्सव की शुरूआत गणेश पूजन एवं लक्ष्मी पूजन से हुई। सी.पी.एस. प्रबंधन के सभीसदस्यों, अध्यापकों व विद्यार्थियों को पारम्परिक वेशभूषा में देखना अत्यन्त सुंदर व मनमोहक दृश्य था। इस अवसर पर लक्ष्मी पूजन के लिए सोलह पूजन थालियाँ विभिन्न प्रकार से सजाई गई। थाली प्रस्तुतीकरण रंगोली व मांडणे में पारंपरिक तरीके अपनाए गए। विद्यालय की छात्राओं द्वाराइसअवसरपरभव्य नृत्य प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय की चैयरपर्सन-श्रीमती अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक-श्री अनिल शर्मा, निदेशक-श्रीदीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक-श्री विक्रमजीत सिंह शेखावत,  प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड,  प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका-श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like