GMCH STORIES

ज्येष्ठ मासिक संगीत उत्सव संपन्न 

( Read 2552 Times)

26 May 23
Share |
Print This Page

हरमेश जैन विजेता

ज्येष्ठ मासिक संगीत उत्सव संपन्न 

उदयपुर  गुलाब बाग आरएमवी रोड मातुल कृपा स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को शाम 5:00 बजे राजस्थान महिला विद्यालय प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मासिक संगीत उत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन अभिभावक विद्यार्थी एवं बच्चों के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में हरमेश जैन विजेता रहे और उपस्थिति का पुरस्कार मेघा अग्रवाल को दिया गया। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत हरे कृष्ण महामंत्र के साथ की गई जिसे संस्थान के नन्हे बालक रियांश ने प्रस्तुत किया। इस मासिक कार्यक्रम में कॉमर्स की उदयपुर की टॉपर रही छात्रा तिथि बोहरा का सम्मान किया गया तत्पश्चात मासिक संगीत प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें मानस व्यास ने हारमोनियम जागृत जैन ने गिटार सृष्टि मलिक ने हारमोनियम पर बड़ा ख्याल राग यमन में तन्मय पाल सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा हरमेश जैन ने आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके गीत गाकर इस संगीत प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए। संस्था निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि  विशेष प्रस्तुति  हुई जिसमें मेघा अग्रवाल ने गिटार पर बड़े अच्छे लगते हैं प्रभात गरासिया ने ट्रैक सिंगिंग पर ओ महबूबा और मनाली पुरबिया ने हारमोनियम पर मैंने सात रंग के सपने चुने गीत प्रस्तुत किए। इस प्रस्तुति के अलावा विनोद शारदा ने वायलिन मीत शर्मा ने णमोकार मंत्र बजाकर संगत की णमोकार मंत्र गाने  वाले विद्यार्थियों में सपना पामेचा और कोमल पामेचा थी खुश दशोरा ने अच्युतम केशवम प्रस्तुत किया कांगो पर संगत अभिनव स्वामी ने की। खुश दशोरा ने और अभिनव स्वामी ने कांगो और हारमोनियम पर अच्युतम केशवम के प्रस्तुति देकर सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया  कनौजिया ने इस अवसर पर माउथ ऑर्गन की आकर्षक प्रस्तुति दी। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में दिए जाने वाले हर महा के मासिक पुरस्कारों की घोषणा भी की गई जिनमें सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार मेघा अग्रवाल को दिया गया नन्हे कलाकार का पुरस्कार सौम्य जैन को दिया गया।

इस समारोह में नन्हे कलाकार का पुरस्कार सौम्य जैन अनुशासन पुरस्कार देव कुमावत स्वच्छता पुरस्कार अभिनव स्वामी उपस्थिति पुरस्कार मेघा अग्रवाल सेवा प्रदाता पुरस्कार प्रभात गरासिया वरिष्ठ नागरिक का पुरस्कार नारायण सालवी को दिया गया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता शर्मा को संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया

प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में वंशिका कुमावत मानस व्यास जागृत जैन सृष्टि मलिक तन्मय पाल और हरमेश जैन ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में रेखा कुमावत आराध्या वैष्णव सपना पामेचा और garvish श्रीमाली को जन्मदिन के उपहार भेंट किए गए वरिष्ठ छात्र नारायण सालवी ने बर्थडे गीत प्रस्तुत किया। समारोह में वरिष्ठ शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित थे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like