GMCH STORIES

MPUAT :  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

( Read 5921 Times)

23 Jan 23
Share |
Print This Page
MPUAT :  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा मात्स्यकी महाविद्यालय में  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं  जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मात्स्यकी महाविद्यालय में कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने  जिमनेजियम और प्लेसमेंट सेंटर का  उदघाटन भी किया।




छात्र कल्याण अधिकारी डॉ एम ए सलोदा ने बताया कि नेताजी की जयंती पर विश्वविध्यालय के कुलपति डॉ कर्नाटक एवं उपास्थित उच्च अधिकारियों छात्र प्रतिनिधियों, शेक्षणेत्तर कर्मचारियों, एवं विद्यार्थियों ने उन्हे पुष्पांजली अर्पित की। इस अवसर पर कुलपति डॉ कर्नाटक ने नेताजी के जीवन के प्रेरणास्पद संस्मरणों की चर्चा करते हुऐ उनसे सभी को साथ ले कर कार्य करने, देश भक्ति, साहस, निडरता, नितृत्व गुणों को अपनाने की सलाह दी। उन्होने बताए कि स्वामी विवेकानंद जी के सामान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने भी अपने अल्प अवधि के जीवन में पूरी मानवता और प्रत्येक भारतीय के लिऐ आदर्श प्रस्तुत किए हैं। हमे उनके जीवन से संघर्ष और ध्येय प्राप्ति के लिऐ अनवरत प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर सुश्री हर्षिता ने श्रद्धेय नेताजी के जीवन, उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और यूनिवर्सिटी कोच श्री सोमशेखर व्यास द्वारा रचित कविता भी पढ़ी।
मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ बी के शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में नए प्लेसमेंट सेंटर एवं जिम्नेजियम की सुविधाओं का निर्माण किया गया है। नेताजी सुभाष जयंती के शुभ अवसर पर माननीय कुलपति डॉ कर्नाटक ने इन सुविधाओं का उदघाटन कर उन्हे विद्यार्थियों के लाभार्थ उन्हे महाविद्यालय को समर्पित किया। इन सुविधाओं में नवनिर्मित बैठक कक्ष, स्टॉफ रूम शारीरिक व्यायाम की विभिन्न मशीनें, ट्रेड मिल, वेट बार, मल्टी एक्सरसाइज मशीन, बेंच, रेसलिंग मैट्रेस इत्यादि उपलब्ध हैं। इससे पूर्व कुलपति तथा सभी एस ओ सी समिती सदस्यों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का आवलोकन भी किया एवं उपल्ब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कुलपति जी ने  पुस्तकालय एवं अन्य प्रयोगशालाओं में जरूरी विकास के लिऐ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोज कर्नाटक, निदेशक अनुसन्धान डॉ एस के शर्मा, निदेशक प्रसार डॉ आर ए कौशिक, निदेशक आवासीय निदेशन डॉ बी एल बाहेती, निदेशक आयोजना डॉ महेश कोठारी, अधिष्ठाता: कृषि महाविद्यालय डॉ एस एस शर्मा,  अभियांत्रिकी महाविद्यालय डॉ पी के सिंह, सामुदायिक महाविद्यालय डॉ मीनू श्रीवास्तव, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ लोकेश गुप्ता, पूर्व अधिष्ठाता मात्स्यकी डॉ, एच के वर्डिया, डॉ सुबोध शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ एम एल ओझा, डॉ लतिका शर्मा, अतिथि व्याख्याता डॉ शाहिदा, एवं डॉ मोनिका सिंह,  शेक्षणेत्तर कर्मचारी,  कल्याण समिती अध्यक्ष श्री रजनीकांत , संरक्षक श्री करण सिंह शक्तावत, छात्र प्रतिनिधि, अध्यक्ष छात्र संघ श्री सत्येंद्र यादव , जय राम धाकड़, सौरभ मीना, अन्य महाविद्यालयों एवं मात्स्यकी के विद्यार्थी  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओझा ने किया एवं धन्यवाद डॉ सलोदा ने ज्ञापित किया। 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like