उदयपुर। प्रताप गौरव केन्द्र एवं शहर की अनेक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर रविवार को टाउनहॉल से शहर की विरासत को बचानें एवं उस विरासत से युवाओं को अवगत करानें हेतु आयोजित होने वाली रन फॉर उदयपुर दौड़ को सफल बनाने हेतु आज आयोजकों की ओर से रूट मार्च का अवलोकन किया।
कार्यक्रम संयोजक सीए डॉ. महावीर चपलोत ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने टाउनहॉल से प्रारम्भ हो कर बापूबाजार, सुरजपोल, अस्थल चौराहा,आरएमवी,रंगनिवास,भटियानी चोहट्टा,जगदीश चौक,बड़ा बाजार, तीज का चौक,देहलीगेट,कस्तुरबा हॉस्पीटल होते हुए पुनः टाउनहॉल पंहुचे।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि आयेाजन को लेकर तैयारियंा युद्ध स्तर पर जारी है।