GMCH STORIES

बीएन फार्मेसी के विद्यार्थियों का मेडनेक्सट फार्मा का इंडस्ट्रियल विजिट

( Read 4910 Times)

10 May 22
Share |
Print This Page

बीएन फार्मेसी के विद्यार्थियों का मेडनेक्सट फार्मा का इंडस्ट्रियल विजिट

स्थानीय बीएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉक्टर ऑफ़ फार्मेसी के विद्यर्थियों नेआज ईसवाल में स्थित मेडनेक्सट फार्मास्यूटिकल लिमिटिड का दौरा किया। फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के अधिष्ठाता डॉक्टर युवराज सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि डॉ फार्मेसी के चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राएं इसमें गए साथ में डॉ कमल सिंह राठौड़, डॉ प्रिया कामले ,डॉ आलोक भार्गव और हितेश कोठारी भी थे।  नेक्स्ट फार्मा के डायरेक्टर अनिल व्यास , नीलम व्यास, सुनील पालीवाल, गोपीकृष्ण ने स्वागत किया और प्लांट की सम्पूर्ण जानकारी दी और रेखा माली, लीना शर्मा, संदीप गुप्ता, पवन कुमावत, हनुमान, भावेश, गोकुल आदि ने उनको प्लांट का अवलोकन करवाया। छात्र-छात्राओं ने दवा निर्माण के विभिन्न पहलुओं को देखा परखा उनके बारे में सिखा दवाइयों की  जांच प्रक्रिया आदि की जानकारी प्राप्त की और इन से संबंधित विभिन्न स्रोतों जहां से दवा प्राप्त होती है और इसका निरीक्षण किस प्रकार किया जाता है इसका भी ज्ञान प्राप्त किया। ज्ञातव्य है कि मेडनेक्सट फार्मास्यूटिकल उदयपुर की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है और यह गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज को फॉलो करती है और यह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और विश्व की गुणवत्ता प्रमाणिक मानकीकरण में यह अपना सर्वोच्च स्थान रखती है। इस फार्मास्यूटिकल कंपनी का 65 देशो में निर्यात होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल के रूप में यह सब देख कर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने निर्माण प्रक्रिया की सभी जानकारियों को साझा करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like