GMCH STORIES

वाणिज्य महाविद्यालय के बी वॉक प्रोग्राम के नवांश और खुशी मिस्टर और मिस फ्रेशर 

( Read 7929 Times)

19 Feb 22
Share |
Print This Page
वाणिज्य महाविद्यालय के बी वॉक प्रोग्राम के नवांश और खुशी मिस्टर और मिस फ्रेशर 

वाणिज्य महाविद्यालय के तत्वाधान में आज बी वॉक एम वॉक (ए टी ए) कोर्स का फ्रेशर प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता  प्रोफेसर पीके सिंह  ने बताया इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का टैलेंट सामने उभर कर आता है। लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। B.voc एवं m.voc कोर्स की संयोजक डॉ आशा शर्मा ने उनकी सुंदर प्रस्तुतियों तथा गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बधाई देते हुए बताया कि कोर्स के छात्र-छात्राएं ना केवल पढ़ाई और अच्छे प्लेसमेंट में आगे रहते हैं वरन सह पाठयक्रम गतिविधियों गायन नृत्य, खेल, जूडो कराटे, लोक नृत्य में भी निपुण है। उन्होंने बताया कि b.voc प्रथम वर्ष के नवांश और खुशी मिस्टर और मिस फ्रेशर के लिए चुने गए। निकिता और निखिल को ऑल राउंडर खिताब के लिए चुना गया। कार्यक्रम में डॉ शिल्पा वरैडिया और डॉक्टर शिल्पा लोढ़ा ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सी ए पलाश बिरला, सी ए अनीमा  चोरडिया तथा डॉक्टर समता ओरडिया ने किया। कार्यक्रम में बी वॉक प्रथम, तृतीय पांचवे सेमेस्टर तथा m.voc प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like