GMCH STORIES

प्रबंधकीय प्रथाओं के मानकीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की विवरणिका का विमोचन 

( Read 13057 Times)

05 Mar 21
Share |
Print This Page
प्रबंधकीय प्रथाओं के मानकीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की विवरणिका का विमोचन 

 
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय  के प्रबंध अध्ययन संकाय द्वारा आगामी अगस्त में होने वाले "प्रबंधन प्रथाओं के मानकीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: चुनौतियाँ और अवसर" की विवरणिका का विमोचन कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि कोरोना के काल में उद्योगों में प्रबंधकीय गड़बड़ी से उबरने में प्रबंधकीय माननीकरण में यह सम्मलेन मील का पत्थर साबित होगा। संकाय के निदेशक प्रो. हनुमान प्रसाद ने बताया की 12 से 14 अगस्त के मध्य आयोजित होने वाले इस सम्मलेन में देश विदेश के अकादमिक एवं उद्योग जगत के शोधार्थियों से शोध पत्र आमंत्रित किये जाएंगे। शोध पत्र एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है। इसके साथ ही इस सम्मलेन में शोधार्थियों को ऑनलाइन शामिल होने का भी प्रावधान रखा गया है ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। इस सम्मलेन में संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. करुणेश सक्सेना के लिए भी एक विशेष लाइफटाइम लर्निंग व्याख्यान के रूप में सुरक्षित किया गया है। इस अवसर पर प्रो. अनिल कोठारी, प्रो. मदन सिंह राठौड़, प्रो. बी. एल. वर्मा, डॉ.कुंजन आचार्य, रानू नागोरी, श्रेया सिंघवी आदि मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like