GMCH STORIES

छात्र प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा

( Read 11790 Times)

29 Nov 20
Share |
Print This Page
छात्र प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा

उदयपुर।  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने रविवार को विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारियों से परीक्षा संबंधी शिकायतों को लेकर विस्तार से चर्चा की एवं उसके निराकरण के निर्देश दिए। हाल ही में घोषित किए गए विभिन्न परीक्षा परिणामों में छात्रों को कुछ शिकायतें थी। दो दिन पूर्व घोषित बीएससी फाइनल ईयर के परिणाम में भी छात्रों का कुछ असंतोष था  इस पर कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय अतिथि गृह सभागार में बुलाया एवं उनसे विस्तार से बातचीत की। छात्रसंघ पदाधिकारियों की मांग पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा परिणाम का समीक्षा करवा दी जाएगी। कुछ छात्रों की मांग थी कि प्रायोगिक परीक्षा में अंक संतोषप्रद नहीं दिए गए इस पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि थ्योरी परीक्षा के अंकों के आधार पर औसत अंक प्रदान किए जाएंगे, ताकि किसी विद्यार्थी का कोई शिकायत ना रहे। कुलपति ने कहा कि भविष्य में सारी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों को परीक्षा विभाग में बुला कर ही करवाये जाने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि परीक्षा विभाग को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के  लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाई जायेगी।
 इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमावत, डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीएल वर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर पूरणमल यादव सहित परीक्षा विभाग के सभी अधिकारी छात्र संवाद कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like