GMCH STORIES

26/11 मुम्बई हमले की बरसी एवं संविधान दिवस पर याद किया शहीदों को

( Read 16998 Times)

26 Nov 20
Share |
Print This Page
26/11 मुम्बई हमले की बरसी एवं संविधान दिवस पर याद किया शहीदों को

26/11: मुंबई के इतिहास की काली तारीख, 12 साल पहले आज के दिन मुम्बई में हुए आतंकी हमले में मारे गए कही बेगुनाह नागरिक एवं शहीद हुए देश की रक्षा करने वाले , देश के प्रति प्राण न्योछावर करने वाले देशभक्त सिपाही को याद कर आज डॉ अनुष्का ग्रुप के सभी अध्यापक एवं स्टाफ द्वारा शपथ ली गयी कि जिस प्रकार देश के प्रति सेवा करते करते उन्होंने अपना फ़र्ज निभाते हुए अपने प्राणों की बलि दी, उसी प्रकार नए भारत की संकल्पना एवं आज कोविड 19 जैसी महामारी से हमारे देश को उभरने के लिए हम वचन बद्ध है, हम सामाजिक दूरी की पालना एवं मास्क लगाएंगे एवं सभी लोगो को इसके प्रति जागरूक करते रहेंगे जब तक कि हमारा देश इस महामारी से मुक्त न हो जाये।
संस्थान के निदेशक राजीव जी सुराणा ने बताया कि हमारी भी अपने देश के प्रति कुछ नैतिक जिम्मेदारियां होती है, जिसे समय समय पर हमे निभानी चाहिए, ऐसी सीख से ही हमारे युवा वर्ग छात्र-छात्राओ को प्रेरणा मिलती हैं एवं भविष्य में वह देश के एक अच्छे नागरिक बन देश सेवा करने का जज़्बा उनको प्राप्त मिले।
आज संविधान दिवस भी हैं, इसी सिलसिले में संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा जी ने विधि विशेषज्ञ के रूप में बताया की किस प्रकार संविधान का प्रारूप तैयार किया गया, इसको बनाने में कितना समय लगा।
आज हमारा संविधान हैं तो हम इस सबसे बड़े गणतंत्र देश मे सुरक्षित हैं, हमे आज सभी अधिकार प्राप्त हैं, वो सिर्फ हमारे संविधान के कारण।
हमे हमारे संविधान का आदर करना चाहिए एवं इसके मुख्य उद्देश्य को जन जन तक पहुचाना चाहिये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like