GMCH STORIES

यंग म्यूजिशियंस (भारतीय संगीत) के लिये सिटी-एनसीपीए स्कॉलरशिप

( Read 5743 Times)

01 Dec 18
Share |
Print This Page
यंग म्यूजिशियंस (भारतीय संगीत) के लिये सिटी-एनसीपीए स्कॉलरशिप उदयपुर। हिन्दुस्तानी म्यूजिक (वोकल या गायन-ख्यावल/ध्रुपद,आधात वाद्ययंत्र-तबला/पखावज) में उन्नत प्रशिक्षण में छात्रवृत्ति के लिये विद्यार्थियों से आवेदन (म्यूजिक एजुकेशन में बायोडेटा) आमंत्रित किये गये हैं। इस छात्रवृत्ति हर साल 7,500/- रूपये प्रतिमाह (अप्रैल 2019 से मार्च 2020) है।
ncpascholarships@gmail.com पर ईमेल के जरिये या एक लिफाफे में अपना आवेदन (म्यूजिक एजुकेशन पर बायो-डेटा) भेज सकते है। इस लिफाफे पर सिटी-एनसीपीए स्कॉलरशिप फॉर यंग म्यूजिशियंस (इंडियन म्यूजिक) लिखकर नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आट्र्स, नरिमन प्वापइंट, मुंबई 400021 में 31 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले भेज सकते है एवं 31 दिसंबर 2018 के बाद मिले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
आवेदन में व्यक्ति के नाम, जन्म तारीख, पता, सम्पर्क नंबर/वैकल्पिक सम्पर्क नंबर, प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन, ईमेल आइडी, म्यूजिक टीचर/गुरू, प्रशिक्षण के कुल वर्ष और उपलब्धियों /पुरस्कार/स्कॉलरशिप एवं परफॉर्मेंस के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विवरण का ब्योरा अवश्यशामिल करना जरूरी हैं। चुने गये अभ्यर्थियों को ईमेल या टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया जायेगा। उन्हें ऑडिशन के लिये फरवरी 2019 में एनसीपीए, मुंबई में उपस्थित होना होगा एवं एनसीपीए चयन समिति का निर्णय आखिरी होगा। इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिये उम्र सीमा ख्याल/तबला/पखावज के लिये 18 से 30 वर्ष, 1 मार्च 2019 तक एवं ध्रुपद के लिये - 18 से 35 वर्ष, 1 मार्च 2019 तक रखी गई है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like