उदयपुर : दिनांक 23.07.2025 को राजकीय वित्त पोषित विश्वविद्यालय के पेंशनर्स की समन्वय कमिटी की बैठक में लिए गए सर्वसम्मत निर्णयानुसार सभी राजकीय वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स की पेन्शन के स्थायी समाधान और शासकीय खजाने से पेन्शन भुगतान के लिए जे.एन.वी. यूनिवर्सिटी जोधपुर के पेंशनर्स द्वारा पिछले 85 दिन से अनवरत चल रहे आंदोलन के समर्थन में म.प्र.कृ.प्रौ. विश्वविद्यालय उदयपुर, एम.एल.एस.यु, विश्वविद्यालय उदयपुर, कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ब्रांच उदयपुर के समस्त कार्यरत एवं पेंशनर्स साथियों ने दिनांक 07.08.2025 को संयुक्त रूप से रैली निकालते हुए जिलाधीश कार्यालय उदयपुर पर धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा ।
डॉ. एस.के. भटनागर, अध्यक्ष, मप्रकृप्रौविवि, पेन्शनर्स वेलफेयर सोसायटी ने बताया कि जीवन कि संध्या में भी पेंशेनेर्स को जीवनयापन और पारिवारिक खर्चो के लिए मिलने वाली पेंशन के लिए आन्दोलन करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालयों के समस्त कार्यरत शैक्षनेत्तर कर्मचारियों से आधे दिन का आकस्मिक अवकाश ले कर आन्दोलन में सहयोग देकर रैली में भाग लेने की अपील की गयी थी। इस अपील के मद्दे नजर तीनों विश्वविद्यालयों के कर्मचारी एवं पेंशनर साथियों ने बड़ी संख्या में पैदल और दो पहिया वाहनों पर मार्च करते हुए राजस्थान कृषि महा विद्यालय के मुख्य द्वार से एयर पोर्ट रोड, सूरजपोल, बापू बाजार, दिल्ली गेट होते हुए कोलेक्ट रेट तक जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्वक मार्च किया और अन्त में जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया
रजनीकान्त शर्मा, अध्यक्ष मप्रकृप्रौविवि शैक्षणेत्तर कर्म. संघ उदयपुर ने बताया कि कोलेक्ट्री पर पेंशेनेर्स ने सरकार को माननीय जिलाध्यक्ष महोदय के मार्फत ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भरत व्यास, प्रदेश अध्यक्ष विवि कर्मचारी महासंघ राजस्थान एवं वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया, श्री कर्ण सिंह शक्तावत, पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ और गोविन्द जोशी, अध्यक्ष मोसुविवि सहायक कर्मचारी संघ उदयपुर ने उपस्थित कर्मचारियों को एकता और संघटन की शक्ति में विश्वास रखने और पुरजोर शब्दों में सरकार से पेंशेनर्स कि मांगों पर ध्यान देने कि बात कही । उन्होंने सरकार से विनम्र निवेदन किया कि प्रोविडेन्ट फण्ड अंशदान, U.C.P.F. को राजकीय कोष में जमा कर कॉलेज शिक्षा निदेशालय, नगर विकास प्रन्यास आदि संस्थाओं की भांति राज्य के वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के पेन्शनर्स को भी पेन्शन का भुगतान राजकीय कोष से करने का आदेश जारी करावें।
उल्लेखनीय है कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर गम्भीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। विश्वविद्यालय में समय पर पेन्शन का भुगतान नहीं होने से वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन के संध्या काल में संघर्ष करने को मजबूर है। विश्वविद्यालय के पेन्शनर्स को गत आठ माह से पेन्शन का भुगतान नहीं हुआ है। कृषि भूमि, राज्य सरकार के आदेशानुसार, बेचने के बावजूद भी स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के पेन्शनर्स को 22 माह की पेन्शन नहीं मिली है। राज्य सरकार के सभी कृषि विश्वविद्यालयों को महंगाई भत्ते (12%, 42%, 46% and 40%) का पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा है। सातवें वेतनमान के अनुसार फिक्सेसन नहीं हुए / एरियर राशि का भुगतान भी नहीं हुआ है। इसी प्रकार कोटा तकनिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को दो वर्ष पूर्व सी.पी.एफ. की राशि जामा करा देने एवं राज्य सरकार की अनुमिति मिलने के पश्चात, अब तक पेन्शनर्स को पेन्शन का भुगतान नहीं हो रहा है।
प्रवीणसिंह सारंगदेवोत, अध्यक्ष मोसुविवि शैक्षणेत्तर कर्म. संघ उदयपुर ने बताया कि मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय द्वारा राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण करने के पश्चात भी विश्वविद्यालय को इस भूमि के बेचान के कार्य की अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। अन्त में प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय जिलाध्यक्ष महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर आग्रह किया गया कि सरकार तक हमारी आवाज और मांग पर सहानुभूति पूरक कंसीडर करने का अनुरोध करावे
डॉ. डी.एस. चुण्डावत, अध्यक्ष, मोहनलाल सुखड़िया पेन्शनर्स वेलफेयर सोसायटी उदयपुर ने जे.एन.वी. विश्वविद्यालय जोधपुर के पेन्शनर 85 दिन से चल रहे आंदोलन में पेंशनर भाई बहनों की हौसला अफजाई और समस्त पेंशनर्स की पेंशन के स्थायी समाधान के लिये रैली में भाग लेने और प्रदर्शन में सम्मलित होकर आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।