GMCH STORIES

सुनागरिकता का पाठ पढाने में अग्रणी भूमिका निभा कर रहा है भारत स्काउट गाइड संगठन

( Read 11174 Times)

26 Jul 25
Share |
Print This Page
सुनागरिकता का पाठ पढाने में अग्रणी भूमिका निभा कर रहा है भारत स्काउट गाइड संगठन

उदयपुर,  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर की सत्रारंभ कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को सूरजपोल स्थित स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर पर संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ। सभी अतिथियों का मेवाडी परंपरानुसार इकलाई पहनाकर अभिनन्दन किया। जिला सचिव हीरालाल व्यास ने स्वागत उद्बोधन देते हुए गत वर्ष की कार्यकारिणी समिति बैठक के कार्यवृत का पठन करते हुए अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने स्काउट गाइड प्रवृति को आगे बढाने के लिए सामूहिक प्रयासों का आहवान किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सीखाने का अदभूत माध्यम है इससे हर आयु वर्ग के छात्र छात्राओं को नवजीवन प्राप्त करते हुए सुनागरिकता की ओर अग्रसर के अवसर मिलते है। जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने गत वर्ष के वार्षिक प्रतिवेदन तथा चालू वर्ष की प्रस्तावित वार्षिक योजना का पठन कर सदन के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार ने गत वर्ष के बजट तथा चालू वर्ष का प्रस्तावित बजट का पठन कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने जिले की स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति को हर सभव सहयोग प्रदान करने तथा जिले के सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थाअें में इसका अनिवार्यतः संचालन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला संगठन आयुक्त गाइड अभिलाषा मिश्रा ने गाइड विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गाइडिग प्रवृति पर बल देने के लिए कहा। पूर्व मंडल सचिव सुरेश चन्द्र खटीक ने स्थानीय संघ एवं ग्रुप विजिट पर प्रकाश डालते हुए इसे प्रभावी बनाने पर जोर दिया। कार्यकारिणी समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसमें टेण्डर प्रक्रिया, अलंकार पुरस्कार, निष्क्रिय स्थानीय संघों को सक्रिय करने, निष्क्रिय सचिवों को रिप्लेस करने, बकाया कोटानी, स्टीकर, झण्डा राशि वसूली अभियान, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर्स की नियुक्तियॉं, पीईईओ, यूसीईईओ की सहायक जिला कमिश्नर के रूप में मानद नियुक्तियॉं, आगामी राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव, राष्ट्रीय स्तरीय पर लखनउ में आयोजित हो रही जंबूरी में जिले का प्रतिनिधित्व के लिए सहभागिता, मण्डल शिविर केन्द्र तथा मण्डल मुख्यालय भवन का रखरखाव, मरम्मत, प्रशिक्षण सामग्री, स्काउट शॉप तथा उल्लेखनीय सेवाओं पर सम्मान, स्थानीय सम्मान आवेदन पत्र, दीर्घकालीन अवार्ड, नियुक्ति पत्र, स्काउट गाइड तथा वयस्क लीडर की योग्यता वृद्धि, संख्यात्मक गुणात्मक प्रगति आदि बिन्दुओं पर गहन चिंतन एवं विचार विमर्श किया गया। पवन कुमार रावल, हेमन्त कुमार जैन, करण कलासुआ आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
बैठक में सोहनलाल मेघवाल, मलकीत कौर, राजवीर सिंह, विशाल गुप्ता, दिव्यांश ब्रिजवानी, जिनिश, वरदीचन्द मेघवाल, मंगल कुमार जैन, कल्पना धर्मावत, रतन टॉंक, गणपत लाल मेनारिया, किरण पोखरना, अल्का जोशी, नलिनी दशोरा, अंबुज शर्मा, सुशील कुमार सेवदा, मेवा मीणा, कैलाश चन्द्र पालीवाल, निर्मला आसिया, किरण पहाडिया, रूचिद पारीक, डॉ सीमा नरूका, मादुकता शर्मा, मन्नालाल गमार, अर्जुन सिह चुण्डावत, सुरेश चन्द्र खटीक, विद्या गौड, अनम अहमद, पूनम राठौड, राधेश्याम मेनारिया, तेजशंकर चौबीसा, शमा सोलंकी, तुलसीराम, शमा सोलंकी, तुलसीराम औदिच्य आदि शामिल हुए। अंत में सर्वाधिक ग्रुप पंजीकरण के लिए स्थानीय संघ मावली के सचिव राजवीर सिंह, अंतराष्ट्रीय स्तरीय पर जिले का प्रतिनिधित्व करने पर राधेश्याम मेनारिया, तेजशंकर चौबीसा, राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुशील कुमार सेवदा, स्काउटर राउप्रावि पेमला कुई, भीण्डर, राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए राधेश्याम मेनारिया, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उमावि कूथवास भीण्डर, तेजल शंकर चौबीसा सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट, गणपत लाल मेनारिया, प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में विजेता रही कल्पना धर्मावत गाइड महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, श्रेष्ठ सेवाओं के लिए रोवर विशाल गुप्ता तथा नव नियुक्त स्थानीय संघ गिर्वा केद सचिव अंबुज शर्मा तथा स्थानीय संघ गोगुन्दा के सचिव कैलाश चन्द्र पालीवाल का अभिनन्दन किया। अंत में अभिलाषा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ विसर्जन हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like