GMCH STORIES

जनमत का अपमान कर रही सरकार- जोशी

( Read 3718 Times)

13 Oct 21
Share |
Print This Page
जनमत का अपमान कर रही सरकार- जोशी

चित्तौडगढ, भारतीय जनता युवा मोर्चा चित्तौड़गढ़ ने गहलोत सरकार के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ में राजपूत छात्रावास से कलेक्ट्री तक आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ।
         भाजयुमो जिला कार्यालय प्रमुख रितेश कुमावत ने बताया कि गहलोत सरकार द्वारा रीट परीक्षा में की गई धांधली, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देने, बाल विवाह पंजीकरण कानून का बहिष्कार, बिजली दरों में बढ़ोतरी व रेगुलर बिजली कटौती और स्थानीय युवाओं को क्षेत्रीय इंडस्ट्री में रोजगार न देने आदि मुद्दों को लेकर भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष श्री हिमांशु शर्मा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री सुरेश गाडरी एवं भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद के नेतृत्व भीलवाड़ा रोड से प्रारम्भ हो आक्रोश रैली  कलेक्ट्री पहुंची । वहा धरना प्रदर्शन किया गया। रैली में युवाओं ने काले गुब्बारे और सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तिया हाथ में ले रखी थी। नारेबाजी से युवाओ ने अपनी बात आमजन के बीच भी पहुंचायी।
       इस अवसर पर झापन से पूर्व उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी ने कहा कि यह सरकार जनमत का अपमान कर रही है। जनता ने जन सेवा के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार के लिए मत दिया परंतु अब सरकार जनता को भूल निजी स्वार्थ पूर्ति में लग गई है । इस शासन में सभी वर्ग परेशान है । भाजुयमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि इस सरकार में युवाओ के साथ धोखा हो रहा है। सभी परीक्षाओ में पेपर लीक होता है तो आरपीएससी में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार को मिलीभगत कर आरएएस में चयनित कर लिया जाता है। बेरोजगारी भत्ते का भी अता-पता नहीं है। पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि सरकार में आम जनता के काम नही हो रहे है। बिजली के क्षेत्र में सरकार का मैनेजमेंट फेल है और अब कटौती का सहारा ले रही है।
        जिला प्रमुख श्री सुरेश धाकड़, बड़ीसादड़ी विधायक श्री ललित ओस्तवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोतम दक, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ’रूद’ और जिला महामंत्री श्री कमलेश पुरोहित ने युवाओं को संबोधित किया और सभी युवाओं को एकजुट होकर देवतुल्य जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का संदेश दिया। इस अवसर सभी ने स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओ को रोजगार का मुद्दा भी उठाया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री श्रवण सिंह राव ने किया और आभार व्यक्त बस्सी मंडल अध्यक्ष श्री यशवंत पुरोहित ने किया।
          कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री शिवांगी कानावत, प्रदेश मंत्री श्री रामकेश मीणा, प्रदेश आई टी सहसंयोजक श्री अमित भारद्वाज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कुलदीप शर्मा, भाजयुमो भीलवाड़ा ज़िलाध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा, उपजिलाप्रमुख श्री भपेंद्र सिंह, भूपालसागर प्रधान श्री हेमेंद्र सिंह राणावत, राशमी प्रधान श्री दिनेश बुनकर, पूर्व विधायक श्री अशोक नवलखा, बड़ीसादड़ी नगर अध्यक्ष श्री पुष्कर माली, श्री पीनू महिपाल, श्री महिपाल राठौड़, श्री जीवन चौधरी, श्री रवि मेनारिया, श्री राधेश्याम कुमावत, बानसेन सरपंच कन्हेयादास वैष्णव, श्री कालू गाडरी, श्री मोनू जोशी, श्री हिम्मत सिंह, श्री अर्जुन राठौड़, श्री महेंद्र जाखड़, श्री रौनक चौधरी, श्री कार्तिक तोमर, श्री चंदू टेलर, श्री मुकेश जाट, श्री रवि कल आदि उपस्थित रहे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like