GMCH STORIES

मेनारिया समाज भैरूनाथ मन्दिर पर कलश एवं ध्वजादण्ड स्थापना का समापन समारोह

( Read 7897 Times)

13 Jun 19
Share |
Print This Page
मेनारिया समाज भैरूनाथ मन्दिर पर कलश एवं ध्वजादण्ड स्थापना का समापन समारोह

पानेरियों की मादडी, मेनारिया समाज ग्राम के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र मेनारिया ने बताया कि गवालिया भैरूनाथ मन्दिर पर कलश एवं ध्वजादण्ड धार्मिक अनुष्ठान के साथ स्थापित किया गया । इस हेतु मन्दिर में त्रि-दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया १० जून को प्रातः विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई, रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। ११ जून २०१९ मंगलवार को स्थापित देवताओं की पूजा अर्चना की गई एवं रात्रि जागरण हुआ। १२ जून २०१९ बुधवार को स्थापित देवताओं का पंचोप चार पूजन कर यज्ञ प्रारम्भ किया जिसमें ५१ जोड ने भाग लिया ।  जिसमें कलश स्थापना श्री हिरालाल जी नेतावत, ध्वजा दण्डस्थापना  श्री भैरूनाथ मन्दिर समिति, मुख्य यजमान श्री प्रकाश जी कचरावत तथा मुख्य आरती श्री यमुना शंकर जी नेतावत के द्वारा की गई १२ जून २०१९ को सायंकाल महाप्रसादी का आयोजन किया जिसमें उपस्थित होने वाले सभी समाज जनों के अतिरिक्त सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

                मेनारिया समाज ग्राम सभा एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से बडी सादडी गोपाल आश्रम के स्वामी श्री सुदर्श नाचार्य जी, नवनिर्वाचित चितौडगढ सांसद ब्राह्मण रत्न श्रीमान् चन्द्र प्रकाश जी जोशी, मावली विधायक श्रीमान् धर्मनारायण जी जोशी एवं अखिल भारतीय मेनारिया समाज के अध्यक्ष श्रीमान् जसराज जी मेहता का अभिनन्दन किया गया।

                कार्यक्रम के सफल आयोजन पश्चात् मेनारिया समाज ग्राम सभा के सभी पदाधिकारियों , मन्दिर समिति के मुख्य भोपाजी एवं समस्त सेवकगण एवं ग्राम के समस्त ग्राम वासियों ने कार्यक्रम में पधारे मेवाड एवं मालवा के सभी महानुभावों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह जानकारी मेनारिया समाज ग्राम सभा के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने  दी।

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like