उदयपुर। उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा ”दीपावली स्नेह-मिलन समारोह“ का आयोजन यूसीसीआई के पर्यावरण पार्क में किया गया। समारोह में यूसीसीआई के सदस्य अपने परिवारजनों सहित सम्मिलित हुए और एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया ने आमंत्रित अतिथियों, सभी सदस्यों एवं उनके परिवाजनों को दीपावली एवं नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री गलुण्डिया ने कहा कि यूसीसीआई द्वारा सदस्यों के ज्ञानवर्धन, नेटवर्किंग और विकास के उद्देश्य से अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूसीसीआई की सभी सब-कमेटीयों द्वारा कार्ययोजना को अमल में लाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। यूसीसीआई प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए यूसीसीआई द्वारा इस क्षेत्र की इकाईयों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने में सहायता, मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण मुहैया करवा रही है।
इस बार दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर यूसीसीआई की ओर से सदस्यों को जो उपहार दिया गया वह ब्मदजतंस श्रंपस में बन्द सजायाफ्ता बन्दियों द्वारा तैयार किये गये हैं। जेल में बन्द कैदीयों के घर में उनके परिवारजन भी दीपावली की खुशियां मना सके, इसी परोपकार के उद्देश्य से यूसीसीआई ने यह उपहार सदस्यों को भेंट करने का निर्णय लिया।
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सदस्यों ने स्नेहभोज के दौरान श्री महेश मोयल द्वारा प्रस्तुत - “गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, शराबी यह दिल हो गया“, “अपनी तो जैसे-तैसे, थोडी ऐसे या वैसे कट जायेगी“, “वो मुकद्र का सिकन्दर जानेमन कहलायेगा“ आदि फिल्मी गीतों का आनन्द उठाया।
श्री महेश मोयल ने सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन की फिल्मों के गाये गीतों से सभी का मन मोह लिया।
यूसीसीआई भवन एवं पर्यावरण पार्क में इस अवसर पर रंगबिरंगी लाईट्स से डेकोरेशन किया गया जो सभी सदस्यों के आकर्षण का केन्द्र रहा।
कार्यक्रम के अन्त में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम उप-समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाशचन्द्र बोलिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।