उदयपुर। महिंद्रा ने अपनी नई सीईवी-वी रेंज की कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट उदयपुर में लॉन्च की है, जिसमें उन्नत तकनीक और बेहतर प्रदर्शन वाले उपकरण शामिल हैं। इस रेंज में मुख्य रूप से अपग्रेड किए गए अर्थमास्टर बैकहो लोडर और रोडमास्टर मोटर ग्रेडर शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक उदयपुर ग्रामीण फूलचंद मीणा। विशेष अतिथि के रूप में अरावली मिनरल्स के चेयरमैन मांगीलाल लुणावत तथा महिंद्रा कंपनी की तरफ से एस.एन. शर्मा भी उपस्थित थे । कार्यक्रम के शुरुआत में उदयपुर महिंद्रा के व्यावसायिक वाहन के अधिकृत विक्रेता दीपक पोरवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थानी ग्रुप में अपनी रंगारंग प्रस्तुति आदि तथा सभी मेहमानों ने महिंद्रा के दोनों वाहनों का लोकार्पण किया
मुख्य अपडेट्स और विशेषताएँ
सीईवी-वी उत्सर्जन मानकः यह नई रेंज सीईवी-वी उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाई गई हैए जो पर्यावरण संरक्षण के सरकारी लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करती है। नए मॉडल में अधिक शक्तिशाली इंजन लगाए गए हैं। रोडमास्टर जी 100 मोटर ग्रेडर में 102 एचपी का इंजन है, जबकि अर्थमास्टर एसएक्स बैकहो लोडर में 74 एचपी का इंजन है। उपकरण में एक बड़ी और आरामदायक केबिन दी गई है, जो ऑपरेटर की उत्पादकता बढ़ाती है। नये उपकरण आईएमएएक्सएक्स टेलीमैटिक्स तकनीक से लैस हैं, जो ईंधन दक्षता बढ़ाने और संचालन को बेहतर बनाने में मदद करती है। महिंद्रा ने 48 घंटे की अपटाइम सर्विस गारंटी की घोषणा की है, जिसके तहत यदि मशीन 48 घंटे के भीतर ठीक नहीं होती तो कंपनी रु.1000 प्रतिदिन का मुआवजा देगी।